21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु तस्करों का विरोध करने पर दंपती पर जानलेवा हमला

मालदा. खेत में लगी फसल नष्ट करके मवेशियों की तस्करी करने की घटना का विरोध करने पर एक दंपती की हत्या करने की कोशिश की गयी. बुधवार सुबह यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित वैद्यपुर ग्राम पंचायत के दाल्ला गांव में घटी. घायल दंपती को स्थानीय लोगों ने बाद में मालदा […]

मालदा. खेत में लगी फसल नष्ट करके मवेशियों की तस्करी करने की घटना का विरोध करने पर एक दंपती की हत्या करने की कोशिश की गयी. बुधवार सुबह यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित वैद्यपुर ग्राम पंचायत के दाल्ला गांव में घटी. घायल दंपती को स्थानीय लोगों ने बाद में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों के सिर पर गंभीर चोट आयी है. घायल दंपती की एक रिश्तेदार सुप्रिया राय ने स्थानीय बदमाशों साधन बाला, रमेन बाला और कृष्ण बाला और इनके दलबल के खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल दंपती का नाम अनूप राय (32) और ममता राय (25) है. बुधवार सुबह कुछ स्थानीय बदमाश इस दंपती के खेत में से होते हुए मवेशियों को तस्करी करके उस पार पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. इसका दंपती ने विरोध किया. इसके बाद उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया. उनके घर के सामने ही उन्हें जमकर मारा-पीटा गया. इसमें पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों के जमा होने पर बदमाश भाग निकले.
घायल महिला की बड़ी बहन सुप्रिया राय ने पुलिस को बताया कि स्थानीय मवेशी तस्करों के एक गिरोह ने उनकी बहन और जमाई के खेत की फसल नष्ट कर दी थी. इसका कुछ दिनों से बहन और उसके पति विरोध कर रहे थे. पुलिस को भी इस बारे में जानकारी देने की बात कही गयी थी. इसके बाद बदमाशों ने बुधवार को ममता और उसके पति को घर से खींचकर बाहर निकाला और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. बदमाशों ने बहन के कपड़े भी फाड़ दिये. अगर पड़ोसी मौके पर नहीं पहुंच गये होते, बदमाश दोनों को मार डालते.
इधर मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती अनूप राय ने बताया कि पशु तस्करी के लिए फसल नष्ट करने का विरोध करने पर साधन बाला और उसके दलबल ने हमारे ऊपर हमला किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी साधन बाला के खिलाफ इसके पहले आपराधिक घटनाओं से जुड़ी होने की शिकायतें हैं. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि पूरे मामले की हबीबपुर थाने की पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें