28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरुस्त होगी शालीमार कोयला डिपो की जर्जर सड़क

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 35 अंतर्गत शालीमार कोयला डिपो की सड़क अब जल्द ही दुरुस्त होगी. स्थानीय पार्षद विनय सिंह के प्रयास के बाद सड़क निर्माण के पहले सारी कागजी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 में […]

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 35 अंतर्गत शालीमार कोयला डिपो की सड़क अब जल्द ही दुरुस्त होगी. स्थानीय पार्षद विनय सिंह के प्रयास के बाद सड़क निर्माण के पहले सारी कागजी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 में बरसात के पहले सड़क निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य है.

सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है. साथ ही हावड़ा नगर निगम यहां पेयजल मुहैया कराने के लिए पाइप लाइन भी बिछा रहा है, ताकि पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को सहूलियत से पानी मिल सके. स्थानीय लोगों की मानें, तो लगभग 15 से 20 साल पहले कोयला डिपो की सड़क का निर्माण कराया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे सड़क टूटती चली गयी, लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी. इस बीच तीन बार निगम चुनाव संपन्न हो गया. निगम चुनाव के पहले सभी उम्मीदवारों ने सड़क बनाने का वादा किया. चुनाव भी जीते, लेकिन यहां के लोगों की किस्मत नहीं बदली. बरसात में सड़क की हालत ऐसी होती है कि एक कदम भी चलना मुश्किल होता है.

वर्ष 2013 में निगम की तसवीर बदली. वाम को पछाड़ कर तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड बना. इस वार्ड से विनय सिंह विजयी हुए. उन्होंने भी चुनाव के पहले यहां की जनता से कोयला डिपो की सड़क बनाने का वादा किया था. लोगों को उम्मीद थी कि इस दफा सड़क बन जायेगी. आखिरकार, तीन साल बीत जाने के बाद सड़क बनाने के काम पर मोहर लग गयी है. इसे लेकर यहां की जनता बेहद खुश है. उसका कहना है कि जल्द सड़क बने, ताकि बारिश के दिनों में इस नरक से मुक्ति मिले. एक किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य वाम जमाने में ही हुआ था. तब से लेकर आज तक मरम्मत तक नहीं की गयी है. यहां की आबादी कुल 5000 के आसपास है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 2500 के लगभग है.

सड़क निर्माण के अलावा पानी की पाइप भी बिछायी जायेगी. सड़क बनाने का काम पहले शुरू होगा. लगभग एक करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर भी खर्च होंगे. लगभग सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. जल्द काम शुरू कर दिया जायेगा. चूंकि इस जगह पर रेल व पोर्ट की भी जमीन है, इसलिए कई सारी तकनीकी समस्याएं थीं, जो अब सुलझा ली गयी हैं. आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब यहां पेयजल आपूर्ति बहाल होगी.
विनय सिंह, पार्षद, वार्ड नंबर 35

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें