Advertisement
पुराने नोट की शक्ल वाले पर्स ने मचायी धूम
सिलीगुड़ी. बीते आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने पांच सौ और एक हजार के नोट को रद्द कर करने की घोषणा की थी. उसके बाद से अबतक पूरे देश में रूपये-पैसे के लेनदेन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी के बाजारों में पांच सौ और एक हजार के नोट वाले हैंड […]
सिलीगुड़ी. बीते आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने पांच सौ और एक हजार के नोट को रद्द कर करने की घोषणा की थी. उसके बाद से अबतक पूरे देश में रूपये-पैसे के लेनदेन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी के बाजारों में पांच सौ और एक हजार के नोट वाले हैंड पर्स की बिक्री हो हो रही है. ग्राहकों को यह पर्स काफी आकर्षित भी कर रहा है. लोग अब रद्द नोट को अपने पास तो नहीं रख सकते, लेकिन इससे मिलते-जुलते पर्स में असली नोट तो जरूर रख सकते हैं.
पांच सौ और एक हजार के रद्द नोट की शक्ल पर बने हैंड पर्स की मांग काफी दिख रही है. बाहर से यह हैंड पर्स नोटों की गड्डी की तरह दिखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ व एक हजार के नोट को तो रद्द कर दिया लेकिन लोग उसी नोट के भीतर असली नोट को छिपाकर रखने के लिये आतूर हैं. सिलीगुड़ी के सेठश्री लाल मार्केट, विधान मार्केट, महावीर स्थान आदि बाजारों में इस तरह के पर्स की भरमार है. कई लोग तो इसे पुराने नोट की याद में खरीदकर घर में सजावट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं.
विधान मार्केट के एक दुकानदार राजू सरकार ने बताया कि नोटबंदी के कुछ दिन बाद से ही नोटों की शक्ल में यह पर्स मार्केट में उपलब्ध हो गया. यह भी साधारण पर्सों की तरह ही है बस इसके दोनों ओर नोट का शक्ल दिया गया है. वह भी सिर्फ पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट के तर्ज पर ही इसे बनाया गया है. दूर से देखने पर यह पर्स नोट के एक बंडल की तरह दिखता है. यह पर्स पुराने रद्द नोट की साईज में बनाया गया है. पांच सौ रूपये की शक्ल में बने पर्स की कीमत पचास रूपये औैर एक हजार की शक्ल में बने पर्स सौ रूपये में बिक रहे हैं. इस पर्स की काफी मांग देखी जा रही है, और ग्राहक मोल-भाव भी ज्यादा नहीं कर रहे हैं.
पहाड़ से खरीदारी के लिये सिलीगुड़ी पहुंची एक गृहणी नलिनी प्रधान ने भी इस तरह के दो पर्स खरीदे. उन्होंने बताया कि पांच सौ और एक हजार की शक्ल में यह पर्स काफी आकर्षक है. पुराने सभी नोट को बैंक में जमा कर के नये नोट में बदल लिया गया है. पुराने नोट की शक्ल में यह पर्स शो-केश में रखने लायक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement