नकली सीबीआइ अधिकारी बन आम जनता से ठगी करने वाले पांच लोगों को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की माटीगाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों को गुरुवार सिलीगुड़ी जिला एसीजेएम अदालत में पेश कर पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है. आरोपियों के पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपये नगद भी बरामद किये हैं. ये सभी दो हजार रुपये के नये नोट हैं.
उसके बाद सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घात लगाकर बैठ गये. सिलीगुड़ी के निकट उत्तरायण टाउनशीप के सामने नाकाचेकिंग में संदिग्ध कार को रोका गया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 2 लाख 54 हजार के नये दो हजार रुपये के नोट बरामद हुए. उस कार में चालक सहित पांच लोग बैठे थे. वे रुपये के संबंध में पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद पुलिस उन पांचों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. माटिगाड़ा थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में अंकित सिंहल, सुदर्शन सेन, श्यामल सरकार, सजल रंजन दे व मलय राय शामिल हैं. आरोपियों में सुदर्शन सेन दुर्गापुर और मलय राय उत्तर 24 परगना जिले का निवासी है. बाकी तीन सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाके में रहते हैं.
अंकित सिंहल सिलीगुड़ी के प्रणामी मंदिर रोड, श्यामल सरकार देशबंधु पाड़ा और सजल रंजन दे लेक टाउन इलाके का निवासी है. उत्तर 24 परगना निवासी मलय राय ने पुलिस के सामने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताया. उसके पास से पुलिस को सीबीआइ का एक पहचान पत्र भी मिला है. उसके बाद पुलिस ने सीबीआइ मुख्यालय से इसकी जानकारी हासिल की. लेकिन संजय राय के सीबीआइ अधिकारी होने की बात साबित नहीं हुई.
इसके बाद माटिगाड़ा थाने की पुलिस ने इन पांचों पर भारतीय दंड विधान(आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी के लिए 419, 420 और कई लोगों द्वारा मिलकर अपराधिक योजना बनाने के लिए धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया. इन पांचों को गुरुवार सिलीगुड़ी जिला एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से दो हजार के कुल 127 नोट बरामद हुए हैं.
रुपये एक बैग में बंद कर गाड़ी में छिपाकर रखा गया था. हालांकि जिस गाड़ी में ये पांचों सवार थे, उस गाड़ी के सभी कागजात ठीक हैं. इसी वजह से पुलिस ने गाड़ी को सीज नहीं किया है. इनके पास यह रकम कहां से आयी, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर(हेडक्वाटर) इंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि दो लाख 54 हजार के नये नोट के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद रुपये के संबंध में आरोपी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पांचों में से एक ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताया है. उसके पास से एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. सीबीआइ मुख्यालय ने उसे फरजी करार दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.