13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनसनी. सफारी पार्क में मोर्टार मिलने से सनसनी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा इलाके में बने एक पुराना मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गयी. हालांकि बाद में इस मोर्टार को नष्ट कर दिया गया. इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन मोर्टार को नष्ट करते समय तेज धमाके से पूरा इलाका दहल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल सफारी पार्क […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा इलाके में बने एक पुराना मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गयी. हालांकि बाद में इस मोर्टार को नष्ट कर दिया गया. इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन मोर्टार को नष्ट करते समय तेज धमाके से पूरा इलाका दहल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल सफारी पार्क में कॉफी हाउस नाम से एक रेस्टूरेंट के निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण कार्य के लिए सोमवार शाम को वहां खुदाई चल रही थी.

इस दौरान जमीन के अंदर मजदूरों को मोर्टार मिला. उसके बाद ही मजदूरों तथा सफारी पार्क के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई. मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव चटर्जी सपरिवार बंगाल सफारी पार्क का दौरा करने वाले थे. इसके लिए पहले से ही पूरे पार्क इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.

मुख्य सचिव के आगमन के एक दिन पहले पार्क इलाके से मोर्टार मिलने की घटना ने अधिकारियों को परेशान कर दिया. तत्काल ही इस बात की सूचना भक्तिनगर थाने को दी गई. भक्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मोर्टार को निकालने की किसी को हिम्मत नहीं हुई. इस प्रकार के मोर्टार को रिफ्यूज करने के लिए आवश्यक ढांचागत सुविधाएं भी पुलिस के पास नहीं है.

पुलिस ने इसकी सूचना सेना को दी. सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्टार को बरामद कर अपने साथ सालुगाड़ा फायरिंग रेंज ले गये. मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद मोर्टार को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान दो तेज धमाके हुए जिससे पूरा इलाका दहल गया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोर्टार काफी पुराना और जंग लगा हुआ था. कई वर्षों से इसे मिट्टी में दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. दूसरी तरफ सेना के अधिकारियों का कहना है कि जिस इलाके से मोर्टार को बरामद किया गया है, वहां कभी सेना की फायरिंग रेंज हुआ करती थी. संभवत: इसी वजह से मोर्टार वहां दबा रह गया हो. सेना ने मोर्टार को सालुगाड़ा फायरिंग रेंज में तब नष्ट किया जब राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव चटर्जी सपरिवार पार्क घुमकर वापस लौट गये थे.

मुख्य सचिव वापस लौटे
बंगाल सफारी पार्क से मोर्टार मिलने की घटना के बीच राज्य के मुख्य सचिव सपरिवार पार्क का दौरा करने के बाद वापस कोलकाता लौट गये हैं. वह दिन के करीब 12 बजे परिवार के साथ बंगाल सफारी पार्क पहुंचे. उनके इस आगमन को देखते हुए पार्क परिसर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. अधिकारियों ने हालांकि उन्हें भी पार्क से मोर्टार मिलने की घटना की जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि श्री चटर्जी सोमवार को कालिम्पोंग पहुंचे थे. कालिम्पोंग को नया जिला बनाया जाना है. इसी पर विचार-विमर्श करने के लिए वह कालिम्पोंग पहुंचे थे. वहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद मंगलवार को वह परिवार के साथ सिलीगुड़ी के निकट स्थित बंगाल सफारी पार्क पहुंचे. इस पार्क का दौरा करने के बाद वह वापस कोलकाता लौट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें