उन लोगों ने देखा कि बम के करीब सात फुट लंबे पलीते में आग लगी हुई है. तब तक करीब पांच फुट लंबा पलीता जल चुका था. घर के लोगों ने तुरंत पलीते पर पानी डालकर उसमें लगी आग बुझायी और पुलिस को खबर दी. खबर मिलते ही पुलिस और अलीपुरद्वार की दमकल वाहिनी मौके पर पहुंच गयी.
इन लोगों ने बम को बालू के बोरों से ढक दिया. इसके बाद दमकल ने काफी मात्रा में पानी डालकर बम को प्राथमिक तौर पर निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने इसे पूरी तरह निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को खबर दे दी है. अलीपुरद्वार पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.