24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

सिलीगुड़ी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)कदमतला कैंपस स्थित प्रहरी प्रारंभिक प्राथमिक विद्यालय का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं की तरफ से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन महानिरीक्षक,उत्तर बंगाल सीमांत, कमल नयन चौबे ने किया. वह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप […]

सिलीगुड़ी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)कदमतला कैंपस स्थित प्रहरी प्रारंभिक प्राथमिक विद्यालय का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं की तरफ से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन महानिरीक्षक,उत्तर बंगाल सीमांत, कमल नयन चौबे ने किया.

वह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित हर किसी का मन मोह लिया. बाद में स्कूल की एक नयी बस का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौबे ने कहा कि 66वीं बटालियन की प्रहरी प्रारंभिका प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को संस्कार भी सिखाए जा रहे हैं और बच्चों को स्कूल में अच्छी से अच्छी सुविधाएं भी मिल रही है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में ही देश का भविष्य बनता है. शिक्षा से बच्चों का वर्तमान और भविष्य संवरता है. इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने स्कूल के सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें