वह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित हर किसी का मन मोह लिया. बाद में स्कूल की एक नयी बस का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौबे ने कहा कि 66वीं बटालियन की प्रहरी प्रारंभिका प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को संस्कार भी सिखाए जा रहे हैं और बच्चों को स्कूल में अच्छी से अच्छी सुविधाएं भी मिल रही है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में ही देश का भविष्य बनता है. शिक्षा से बच्चों का वर्तमान और भविष्य संवरता है. इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने स्कूल के सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.