कमिश्नर ने बताया कि बच्चों से की गयी पूछताछ में मालूम हुआ है कि इन तीनों का मन पढ़ाइ से उब गया था. इनके भीतर भी अमीर बनने की चाह पैदा हुयी थी. अपने ख्वाब को पूरा करने के लिये काम की तलाश में ये तीनों अपने घर से भाग निकले. 21 नवंबर से ये तीनों भक्तिनगर थाना इलाके के एक बस्ती में किराये के घर में रह रहे थे और पिछले तीन दिनों से काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे. अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने आगे बताया कि इन तीनों के अतिरिक्त भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके से और भी चार नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया है. एक सप्ताह में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल आठ युवतियों को बरामद किया है. इसके अतिरिक्त पिछले सप्ताह न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने दस युवतियों को बरामद किया था. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह में बरामद युवतियों और महिलाओं के कुछ मामले प्यार मोहब्बत से जुड़े हुए हैं. इन मामलों की जांच में पाया गया है कि अधिकांश युवती और महिलाएं इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से संपर्क में आये. जहां लड़की या युवती काम करने और अपने परिवार की स्थिति सुधारने के लिये अपराधियों के चंगुल में फंसी वहीं कुछ विवाहित महिलाएं ऐश-ओ-आराम की जिंदगी गुराजने की आश में सोशल मीडिया के जरिए सताई गयी. युवती व महिलाओं के मन को भांप कर दूर बैठे अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से अपना जाल बिछाते हैं. धीरे-धीरे अपने शिकंजे मे लेने के बाद अपराधी ऐसी महिलाओं के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकेल करने लगते हैं. प्रताड़ित होने के बाद भी महिलाएं मामले का खुलासा नहीं करती हैं. इसके अलावा युवतियों व लड़कियों के साथ तस्करी का ही अधिकांश मामला उभर कर सामने आया है. कमिश्नर ने शहर के नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि इंटरनेट, सोशल मीडिया के दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर इसके इस्तेमाल करने की जरूरत है.
Advertisement
सिलीगुड़ी : फिर बरामद हुए घर से भागे तीन नाबालिग बच्चे
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने घर से भागे तीन बच्चों को भक्तिनगर इलाके से बरामद किया है. इनमें दो नाबालिग लड़की भी शामिल है. यह तीनों सोशल मीडिया के माध्यम से बने दोस्तों के बहकावे में आकर अपने घर से निकल गये थे. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा ने दी. वह भक्तिनगर थाने में […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने घर से भागे तीन बच्चों को भक्तिनगर इलाके से बरामद किया है. इनमें दो नाबालिग लड़की भी शामिल है. यह तीनों सोशल मीडिया के माध्यम से बने दोस्तों के बहकावे में आकर अपने घर से निकल गये थे. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा ने दी. वह भक्तिनगर थाने में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने सोशल मीडिया के दोस्तों के बहकावे में आकर भागने वाले नाबालिगों के बढ़ते मामले को लेकर अपनी चिंता ब्यक्त की और अभिभावकों को भी सावधान रहने की हिदायत दी है.
पुलिस कमिश्नर सी.एस.लेप्चा आमलोगों को आगाह करते हुए कहा कि अपने इलाके की गतिविधियों नजर रखें और संदेहास्पद क्रिया कलाप को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस कमिश्नर से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों करीब दस दिन पहले कालिम्पोंग इलाके से लापता हुए थे. इनके परिजनों ने कालिपोंग थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. गुरूवार को भक्तिनगर थाने की पुलिस ने पास के ही इलाके से इन तीनों को बरामद किया.
नये लोगों पर पैनी नजर: पड़ोसी राज्य व देशों से सिलीगुड़ी में प्रवेश करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से निगरानी बढ़ा दी गयी है. शहर के होटल, एपार्टमेंट व किराये पर मकान देने वाले मालिकों पर प्रशासन की नजर तेज है. कमिश्नर सी.एस.लेप्चा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं जिसकी वजह से किराये के मकान पर निगरानी बढ़ायी गयी है. कुछ एक मामलों का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड स्थित हीरो मोटर साइकिल शो-रूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला मालदा का निवासी मात्र दस रूपये प्रतिदिन के किराये पर सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा इलाके में रहने लगा. कई दिन शहर में रिक्शा चलाकर चोरी की योजना बनायी और एक रात उसे अंजाम दिया. हाल ही में सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ इलाके में किराये के घर में रह रहे कुछ लोगों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों के लिये कुछ हद तक स्थानीय लोग भी जिम्मेदार है.
किरायेदारों की जानकारी देना अनिवार्य
सिलीगुड़ी एक ऐसा शहर हैं जहां विभिन्न प्रांतो के लोगों को जमावड़ा है. बाहर से आये लोगों पर निगरानी रखना कठिन है. इसके लिये पहले भी मकान मालिकों द्वारा किरायेदार की विस्तृत जानकारी, होटल व लॉज में ठहरने वालों की जानकारी प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस थाने को देने का निर्देश दिया गया था ,लेकिन उसका ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिये प्रत्येक पुलिस थाना को अपने इलाके के वार्ड पार्षद के साथ संपर्क बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी.एस.लेप्चा ने कहा कि प्रशासन सिलीगुड़ी के नागरिकों के साथ मिलकर शहर को अपराध मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement