वहीं, हिलकार्ट रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में भी बंगाल प्रांतिय सचिव सुबिन भौमिक के अगुवायी में चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर सबों ने चाचा नेहरू के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण किया. युथ कांग्रेस के महासचिव अनिरूद्ध सिंह चौहान, सिलीगुड़ी टाउन कांग्रेस के महासचिव प्रशांत सिंहल, दार्जिलिंग जिला युथ कांग्रेस के महासचिव मेराज अहमद, अल्पसंख्यक सेल के जिला चेयरमैन मुख्तार अहमद समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
Advertisement
बाल दिवस पर याद किये गये चाचा नेहरू
सिलीगुड़ी. आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ‘चाचा नेहरू’ का जन्मदिन 14 नवंबर को पूरे देश बाल दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है. इसके तहत आज के दिन को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी विभिन्न राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा बच्चों के बीच रंगारंग […]
सिलीगुड़ी. आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ‘चाचा नेहरू’ का जन्मदिन 14 नवंबर को पूरे देश बाल दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है. इसके तहत आज के दिन को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी विभिन्न राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा बच्चों के बीच रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम आयोजित कर चाचा नेहरू को याद किया गया.
राष्ट्रीय कांग्रेसः सिलीगुड़ी के हाशमी चौक स्थित राष्ट्रीय कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला मुख्यालय विधान भवन में चाचा नेहरू को सादगीपूर्ण तरीके से भावभीनी श्रद्धांजलि देकर याद किया गया. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार, महासचिव जीवन मजूमदार, अल्पसंख्यक सेल के हाजी मुमताज हुसैन, सरताज हुसैन, मोहम्मद अजीज, सात नंबर वार्ड के पार्षद पिंटु घोष, छात्र नेता शहनवाज हुसैन समेत भारी तादाद में कांग्रेसी मौजूद थे.
राउंड टेबल सिलीगुड़ीः राउंड टेबल सिलीगुड़ी की 220 और सिलीगुड़ी टायगर्स राउंड टेबल (एसटीआरटी) की 274 इकाई की ओर से ‘तारे जमीं पर’ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया. तारे जमीं पर कार्यक्रम के दौरान हजारों नन्हें चित्रकारों ने अपने सपनों को उकेरा और उम्दा कला का प्रदर्शन कर सबों को दंग कर दिया. राउंड टेबल सिलीगुड़ी-220 की इकाई के बैनर तले देशबंधुपाड़ा स्थित इंडौर स्टेडियम में नन्हें चित्रकारों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का आगाज संस्था के पदाधिकारी व सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाकर किया. संस्था के परियोजना संयोजक नितिन अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी व आस-पास के सरकारी व निजी विद्यालयों के तीन हजार से भी अधिक नन्हें चित्रकारों के शिरकत करने का दावा किया. प्रतिभागी नन्हें चित्रकारों को दो भागों में विभक्त किया गया. साथ ही उम्दा चित्रकारी का प्रदर्शन करनेवाले नन्हें चित्रकारों को आज ही पुरस्कत कर हौसला आफजाई की गयी. अन्य सभी चित्रकारों को भी प्रमाण-पत्र सौंपा गया. संस्था के चेयरमैन पवन अग्रवाल ने बताया बीते तीन वर्षों से इस मौसम में राउंट टेबल इंडिया (आरटीआइ) सप्ताह मनाता आ रहा है. इसी के तहत रविवार को बच्चों को एक मनोरंजक फिल्म दिखायी गयी. कल शहर व आसपास के इलाकों में एक कदम ‘स्वच्छता और हरियाली’ की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 16 नवंबर को गरीब व असहाय बच्चों के लिए कार्यतर संस्थाओं के बच्चों को किसी आकर्षक स्थान का भ्रमण कराया जायेगा और सामूहिक भोजन भी कराया जायेगा. 17 नवंबर को जरूरतमंद बच्चों के एक स्कूल में वाटर प्यूरीफायर लगाया जायेगा. 18 नवंबर को विजन फॉर एजूकेशन के तहत नेत्र व दंत परीक्षण शिविर लगाया जायेगा. 19 नवंबर को फ्लाइट ऑफ फैंटसी नामक कार्यक्रम के तहत 30 गरीब व असहाय बच्चों को हवाई जहाज से कोलकाता एक दिन का भ्रमण कराया जायेगा. वहीं, सिलीगुड़ी टायगर्स राउंड टेबल (एसटीआरटी)-274 इकाई के बैनर तले सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के विधाननगर इलाके के बांग्ला, हिंदी, अंग्रेजी, मदरसा माध्यम के स्कूलों में तारे जमीं कार्यक्रम आयोजिति किया गया. संस्था के परियोजना संयोजक प्रवीण गर्ग ने इस कार्यक्रम में 10 हजार से भी अधिक बच्चों को चित्रांकण प्रतियोगिता में शिरकत करने का दावा किया. उन्होंने बताया कि 35 स्कूलों में आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिता के दौरान बेहतर चित्राकारी करनेवाले नन्हें कलाकारों के बीच विधाननगर के नजदीक स्थित मुरलीगंज हाइस्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इनमें उम्दा प्रदर्शन करनेवाले तीन चित्रकारों को कला रत्न से नवाजा गया. वहीं, अन्य सभी को भी पुरस्कृत किया गया.
आरती डांस अकादमीः प्रधाननगर स्थित आरती डांस अकादमी में भी नन्हें कलाकारों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. अकादमी की निदेशक आरती प्रसाद ने चाचा नेहरू के जीवन और देश के लिए उनकी उपलब्धियों से बच्चों को रू-ब-रू कराया. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति की धुनों पर जब नन्हे कदम थिरके सभी अचंभित हो उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement