27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय जनजाति मंत्रालय की कमिटी के लोग पहुंचे दार्जिलिंग

दार्जिलिंग. केंद्रीय जनजाति मंत्रालय की टोली का नेपाली एवं गोरखा समुदाय के 11 जातीय समूहों ने अपनी-अपनी संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार स्वागत किया है. गोरखा समुदाय के 10 और समतल का धिमाल जातीय समूह अपने लिए जनजाति के दरजे की मांग कर रहा है. इन लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए भारत […]

दार्जिलिंग. केंद्रीय जनजाति मंत्रालय की टोली का नेपाली एवं गोरखा समुदाय के 11 जातीय समूहों ने अपनी-अपनी संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार स्वागत किया है. गोरखा समुदाय के 10 और समतल का धिमाल जातीय समूह अपने लिए जनजाति के दरजे की मांग कर रहा है. इन लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भिशु मियानी के नेतृत्व में एक कमिटी बनायी है. इस कमिटि की एक टोली कुछ दिन पहले पड़ोसी राज्य सिक्किम के भ्रमण पर आयी हुई थी.

वहां से गुरुवार शाम यह टोली दार्जिलिंग पहुंची.गोरखा रंगमंच भवन में जीटीए और भारतीय गोरखा जनजाति संघर्ष महासंघ ने 11 जातीय समूहों की सांस्कृतिक परंपरा, वेशभूषा और खान-पान की एक झलक दिखाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें गोरखा समुदाय की राई, मंगर, गुरूंग, खवास, भुजेल, थामी, याक्खा देवान, सुनवार, प्रधान, जोगी जातियों तथा समतल की धिमाल जाति ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का प्रदर्शन किया. टीम को गोरखा रंगमंच भवन के बाहर लगे इन जातीय समूहों के स्टाल भी दिखाये गये.इस समारोह को संबोधित करते हुए जीटीए चीफ विमल गुरूंग ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले गोरखा एवं नेपाली सभी भारतीय गोरखा हैं. जब-जब देश पर समस्या आती है, तब-तब भारतीय गोरखा अपना खून बहाकर देश की सुरक्षा करते आ रहे हैं.

लेकिन इन भारतीय गोरखाओं की संस्कृति व परम्परा दिनोदिन खतरे में पड़ती जा रही है. इसलिए हम इनके लिए जनजाति के दरजे की मांग करते आ रहे हैं. श्री गुरूंग ने बंगाल के गत विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्भाषण को स्मरण कराते हुए कहा कि उन्होंने इन जातीय समूहों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने का वादा किया था. इस मौके पर भिशु मियानी ने कहा कि आप लोगों के प्रेम से मैं ओतप्रोत हूं. आप लोगों ने मुझे जो जानकारी दी है, उसके लिये मैं आप लोगों का आभारी हूं. जीटीए और भारतीय गोरखा जनजाति संघर्ष महासंघ द्वारा तैयार किया गया दस्तावेज जीटीए चीफ विमल गुरूंग ने कमिटी को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें