27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा के बाकी 76 हजार किसानों को भी क्रेडिट कार्ड

मालदा. मालदा जिले में तीन लाख 76 हजार किसानों में से तीन लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया है. बाकी 76 हजार किसानों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. मंगलवार को मालदा कॉलेज आडिटोरियम में जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने यह बात कही. मंगलवार से ‘बांग्ला कृषक आर्थिक समावेशीकरण पखवारा’ शुरू […]

मालदा. मालदा जिले में तीन लाख 76 हजार किसानों में से तीन लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया है. बाकी 76 हजार किसानों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. मंगलवार को मालदा कॉलेज आडिटोरियम में जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने यह बात कही. मंगलवार से ‘बांग्ला कृषक आर्थिक समावेशीकरण पखवारा’ शुरू हो गया है. इसी के तहत मालदा कॉलेज के सनाउल्लाह मंच से यह एलान किया गया. इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
जिला अधिकारी ने बताया कि मालदा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को 300 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है. संभावना है कि और एक हजार करोड़ रुपये के कर्ज दिये जायेंगे. पूरे राज्य में किसानों के हित में सरकार आगे आयी है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे खेती के लिए काफी कम सूद पर कर्ज मिल सकेगा. साथ ही फसल का नुकसान होने पर फसल बीमा के तहत किसान क्षतिपूर्ति भी पा सकेंगे.
श्री द्विवेदी ने बताया कि 8 नवंबर से लेकर आगामी 22 नवंबर तक बांग्ला कृषक आर्थिक समावेशीकरण पखवारा चलेगा. मालदा जिले के 15 ब्लॉकों की सभी ग्राम पंचायतों में किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए कैंप लगाया जायेगा. जहां से फॉर्म लेकर इच्छुक किसान बैंक के पास आवेदन कर सकेंगे. बैंक आवेदन पर विचार कर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे और कर्ज देंगे. एक किसान 35 हजार रुपये तक कर्ज ले सकेगा. राज्य सरकार चाहती है कि 100 फीसद किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें