सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एकबार फिर दुस्साहसिक चोरी से शहरवासी सहम उठे हैं और लोगों की नींद उड़ गयी है. बीती रात को हर्ट ऑफ सिटी बर्दमान रोड स्थित हीरो बाइक के शोरूम में सेंधमारी कर दो नाकाबपोश चोरों ने करीब 40 लाख रूपये उड़ा लिये. डेढ़ घंटे की यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एकबार फिर दुस्साहसिक चोरी से शहरवासी सहम उठे हैं और लोगों की नींद उड़ गयी है. बीती रात को हर्ट ऑफ सिटी बर्दमान रोड स्थित हीरो बाइक के शोरूम में सेंधमारी कर दो नाकाबपोश चोरों ने करीब 40 लाख रूपये उड़ा लिये. डेढ़ घंटे की यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.अब पुलिस इस रिकार्डिंग को खंगालने में जुटी है.
सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस, खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) के सब-इंस्पेक्टर महेश सिंह का शोरूम में दिन भर तांता लगा रहा और पूरे घटनाक्रम की तहकीकात करते रहे. शुक्रवार की देर शाम को शोरूम के प्रबंधक सुशांत मंडल ने खालपाड़ा टीओपी में करीब 40 लाख नगद रूपये चोरी होने का मामला दायर कराया है.
क्या कहना है प्रबंधन का : शोरूम निदेशक सुभाष कुंभट से जवाब-तलब करने पर उन्होंने बयान देने से साफ इंकार कर दिया और शोरूम प्रबंधक से संपर्क करने की सलाह दी. प्रबंधक ने बताया कि सुबह आठ बजे जब सिक्युरिटी गार्ड ने शोरूम खोला तब मालूम पड़ा की चोरी हुई है. खबर पाकर शोरूम के मालिक और प्रबंधन के लोग होथोंहाथ मौके पर पहुंचे. शोरूम खंगालने पर मालूम हुआ की चोरों ने केवल कैश काउंटर में रखे बॉक्स को तोड़कर करीब 40 लाख रूपये की चोरी की है. इसके अलावा चोरों ने शोरूम के अन्य किसी कीमती सामानों को नहीं चुराया. सुशांत मंडल ने बताया कि शोरूम के पीछे वाली दिवाल में सेंधमारकर अंदर आये. सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पता चला कि दो नाकाबपोश चोर करीब 11.30 बजे रात को शोरूम में प्रवेश आये हैं.
दोनों चोर सबसे पहले शोरूम के बेसमेंट में स्थित वर्कशॉप में गए. इसके बाद उपर शोरूम में आये, कुछ देर तक शोरूम में टहलकदमी करने के बाद कैश काउंटर की ओर गये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कल एकाउंटेंट छुट्टी पर था इसलिए पहली बार इतनी मोटी रकम शोरूम में ही छोड़ कर जाने की मजबूरी थी. और कल रात को ही चोरी की वारदात हो गयी. उन्होंने बताया कि शोरूम में प्रबंधन और वर्कशॉप मिलाकर कुल 68 कर्मचारी कार्यरत हैं. कल नौ कर्मचारी छुट्टी पर थे और आज 10 कर्मचारी छुट्टी पर हैं. कल काम में आये कर्मचारियों में से एक कर्मचारी छुट्टी पर है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिसः खालपाड़ा टीओपी के सब-इंस्पेक्टर महेश सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाकाबपोश दोनों चोरों को पकड़ने के लिए योजना बनायी गयी है. जल्द ही दोनों सलाखों के पीछे होंगे.
त्योहारी मौसम में चोर-उचक्कों के हौसले बुलंदः पुलिस प्रशासन की लापरवाही कहे या फिर अनदेखी, पर्व-त्योहारों के नजदीक आते ही हमेशा चोर-उचक्कों का हौसला अन्य दिनों की अपेक्षा और अधिक बुलंद हो जाता है. ऐसी बात नहीं है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा का इंतजाम नहीं होता. बल्कि अन्य दिनों के तुलना में पर्व-त्योहारों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के और अधिक तगड़े इंतजाम किये जाते हैं. शहर-कस्बों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाता है. हर प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों को मुश्तैद किया जाता है. इतना ही नहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों सादे वर्दी में पुलिस के जवान तैनात रहते हैं और हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रखते हैं. उसके बाद भी सिलीगुड़ी में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
पिछले महीने ही दुर्गा पूजा के दौरान सेठ श्रीलाल मार्केट में दोपहर के समय कपड़ा की खरीदारी करने के वक्त एक महिला के गले से सोने का हार उचक्के लेकर भीड़ की आड़ में बड़े आराम से फरार हो गये. महिला चित्कार करती रह गयी, लेकिन उचक्कों को पकड़ने का किसी ने भी साहस नहीं दिखाया. प्रधाननगर इलाके की रहनेवाली पीड़िता गौरी शर्मा का कहना है कि अब तो रात का दिन में भी घर से बाहर निकलने के लिए सोचना पड़ता है. हमेशा चोरी-छिनतायी का डर समाया रहता है. वहीं, प्रधाननगर थाना क्षेत्र के ही मिलन मोड़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान चाउमिन दुकानदार पर बदमाशों द्वारा सरेआम गोली चलाने और दो राउंड चली गोली में एक सब-इंस्पेक्टर गणेश कामती के घायल होने की घटना भी घटी. इसी थाना क्षेत्र के गुरूंग बस्ती स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लाखों की कीमत के किमती सामानों की दुस्साहिस चोरी हुई थी. इस तरह के अन्य कई बड़े वारदातों से शहरवासी अभी उबरे भी नहीं कि प्रधाननगर थाना क्षेत्र के ही बाघाजतिन कॉलोनी इलाके के वासिंदा चोरी की बढ़ी वारदातों से काफी डरे-सहमे हुए हैं. हाल में ही बाघाजतीन कॉलोनी में एक दंपती के घर से दिन-दहाड़े साइकिल, कागजात एवं नगद रूपये की दुस्साहसिक चोरी की वजह से इलाके में सनसनी फैली हुई है.