27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनताई की बढ़ती घटनाओं ने उड़ायी पुलिस की नींद

जलपाईगुड़ी:जलपाईगुड़ी शहर में एक पर एक चोरी तथा छिनताई की बढ़ती घटना ने जिला पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. खास कर दो दिनों पहले एक ही दिन चार स्थानों पर छिनताई की घटना से पुलिस बेहद परेशान है. पूजा के दौरान इस तरह की घटना न हो तथा अपराधियों पर लगाम कसने के […]

जलपाईगुड़ी:जलपाईगुड़ी शहर में एक पर एक चोरी तथा छिनताई की बढ़ती घटना ने जिला पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. खास कर दो दिनों पहले एक ही दिन चार स्थानों पर छिनताई की घटना से पुलिस बेहद परेशान है. पूजा के दौरान इस तरह की घटना न हो तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जलपाईगुड़ी के एएसपी भोलानाथ पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने विभिन्न निर्देश भी जारी किये. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री पांडेय ने आम लोगों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आम लोग यदि सतर्क रहें तो काफी हद तक इस तरह के अपराध पर काबू पाना संभव हो सकेगा. यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को शहर के कदमतला तथा बाबूपाड़ा इलाके में छिनताई की घटना घटी थी. एक स्थान से बदमाश एक लाख 32 हजार रुपये तथा दूसरे स्थान से 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे.

इसके अलावा और भी दो घटनाएं हुई थी. उसके बाद से ही पुलिस की तत्परता तेज हो गई है. विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सादी वर्दी में भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है. कई स्थानों पर नाकाचेकिंग भी की जा रही है. इन तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. श्री पांडेय ने कहा कि आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर किसी अनजान व्यक्ति को किसी भी कीमत पर एटीएम पिन नहीं बताना चाहिए. यदि किसी का एटीएम गुम हो गया हो, तो तत्काल इसकी जानकारी बैंक को देनी चाहिए. बाइक पर भी खास निगरानी रखे जाने की जरूरत है. इसके अलावा किरायेदारों पर भी नजर रखी जानी चाहिए. उन्होंने सोशल नटवर्किंग फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करने की भी सलाह आम लोगों को दी. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से शहर में कई स्थानों सीसीटीवी लगाये गये हैं. 100 नंबर डायल करने पर पुलिस तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें