उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आम लोग यदि सतर्क रहें तो काफी हद तक इस तरह के अपराध पर काबू पाना संभव हो सकेगा. यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को शहर के कदमतला तथा बाबूपाड़ा इलाके में छिनताई की घटना घटी थी. एक स्थान से बदमाश एक लाख 32 हजार रुपये तथा दूसरे स्थान से 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे.
इसके अलावा और भी दो घटनाएं हुई थी. उसके बाद से ही पुलिस की तत्परता तेज हो गई है. विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सादी वर्दी में भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है. कई स्थानों पर नाकाचेकिंग भी की जा रही है. इन तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. श्री पांडेय ने कहा कि आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर किसी अनजान व्यक्ति को किसी भी कीमत पर एटीएम पिन नहीं बताना चाहिए. यदि किसी का एटीएम गुम हो गया हो, तो तत्काल इसकी जानकारी बैंक को देनी चाहिए. बाइक पर भी खास निगरानी रखे जाने की जरूरत है. इसके अलावा किरायेदारों पर भी नजर रखी जानी चाहिए. उन्होंने सोशल नटवर्किंग फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करने की भी सलाह आम लोगों को दी. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से शहर में कई स्थानों सीसीटीवी लगाये गये हैं. 100 नंबर डायल करने पर पुलिस तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी.