28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने की तृणमूल नेताओं के साथ बैठक, तृणमूल जिला कमेटी का गठन पूजा से पहले

मालदा. दुर्गापूजा से पहले ही मालदा जिला कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. राज्य के परिवहन मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी ने कुछ इसी तरह के संकेत दिये हैं. उन्होंने तृणमूल नेताओं को अपने-अपने इलाकों में ज्यादा समय देने की हिदायत भी दी है. रविवार की रात वह मालदा के एक […]

मालदा. दुर्गापूजा से पहले ही मालदा जिला कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. राज्य के परिवहन मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी ने कुछ इसी तरह के संकेत दिये हैं. उन्होंने तृणमूल नेताओं को अपने-अपने इलाकों में ज्यादा समय देने की हिदायत भी दी है. रविवार की रात वह मालदा के एक होटल में तृणमूल नेताओं को लेकर बैठक की. इस बैठक में पूर्व मंत्री सावित्री मिला, इंगलिश बाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार, युवा तृणमूल अध्यक्ष अमलान भादुड़ी, छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत दास के अलावा देवप्रिय साहा, चेताली घोष आदि उपस्थित थीं.

बैठक के दौरान शुभेन्दु अधिकारी ने नेताओं को साफ-साफ कहा कि वह लोग कहां हैं और क्या काम कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी पार्टी के पास है. बैठक में पूर्व मंत्री सावित्री मित्रा ने पार्टी के कोर कमेटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जिले में कोर कमेटी का तो गठन हुआ है, लेकिन इसकी बैठक कभी नहीं होती है. वह आगे कुछ बोलतीं, उससे पहले ही श्री अधिकारी ने उन्हें डपट दिया और कहा कि वह अपने इलाके मानिकचक पर ध्यान केन्द्रित करें. वहां अधिक समय बीताने की हिदायत भी उन्होंने दी. श्री अधिकारी ने कहा कि मानिकचक इलाके में विकास के काफी काम हुए हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास के लिए काफी धन का आवंटन किया. उसके बाद भी विधानसभा चुनाव में इस केन्द्र से तृणमूल की हार हुई. उन्होंने सावित्री मित्रा को कहा कि वह ही ठीक से बता सकती हैं कि उनकी हार क्यों हुई. बैठक में एक अन्य नेता ने कहा कि मालदा जिला परिषद पर पार्टी का कब्जा हो गया है. वहां क्या हो रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिलती है. इस पर मंत्री ने कहा कि जिला परिषद को लेकर उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह स्वयं जिला परिषद को देख रहे हैं. सभी सदस्यों के साथ उनकी बातचीत होती रहती है.

किसी को भी मालदा जिला परिषद को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. पार्टी के जिला कमेटी में जिला परिषद के भी कई सदस्यों को शामिल किया जायेगा. 27 सितंबर को जिला कमेटी के गठन की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता ने इंगलिश बाजार नगरपालिका को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है. वह बीमार हैं और पिछले एक महीने से नगरपालिका में अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप नगरपालिका का काम-काज प्रभावित हो रहा है. वाइस चेयरमैन बाबला सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है. आम लोगों को नगरपालिका में अपना काम-काज कराने में परेशानी हो रही है.

नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन
इससे पहले मालदा थाना के नारायणपुर इलाके में स्थित इस होटल में तृणमूल नेताओं तथा उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी. शक्ति प्रदर्शन के लिए सभी नेता भारी संख्या में समर्थकों को लेकर यहां आये थे. बैठक 11 बजे रात से भी अधिक समय तक चली. बैठक खत्म करने के बाद शुभेन्दु अधिकारी रात को ही रायगंज के लिए रवाना हो गये.
क्या कहते हैं जिला अध्यक्ष
इस बैठक के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअजम हुसैन ने कहा है कि संगठन को लेकर बातचीत हुई है. पार्टी पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी ने दुर्गा पूजा से पहले ही जिला कमेटी की गठन की बात कही है. नगरपालिका के संबंध में उन्होंने कहा कि चेयरममैन कृष्णेन्दु चौधरी के स्वस्थ होते ही इस मुद्दे पर उनसे बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें