बैठक के दौरान शुभेन्दु अधिकारी ने नेताओं को साफ-साफ कहा कि वह लोग कहां हैं और क्या काम कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी पार्टी के पास है. बैठक में पूर्व मंत्री सावित्री मित्रा ने पार्टी के कोर कमेटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जिले में कोर कमेटी का तो गठन हुआ है, लेकिन इसकी बैठक कभी नहीं होती है. वह आगे कुछ बोलतीं, उससे पहले ही श्री अधिकारी ने उन्हें डपट दिया और कहा कि वह अपने इलाके मानिकचक पर ध्यान केन्द्रित करें. वहां अधिक समय बीताने की हिदायत भी उन्होंने दी. श्री अधिकारी ने कहा कि मानिकचक इलाके में विकास के काफी काम हुए हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास के लिए काफी धन का आवंटन किया. उसके बाद भी विधानसभा चुनाव में इस केन्द्र से तृणमूल की हार हुई. उन्होंने सावित्री मित्रा को कहा कि वह ही ठीक से बता सकती हैं कि उनकी हार क्यों हुई. बैठक में एक अन्य नेता ने कहा कि मालदा जिला परिषद पर पार्टी का कब्जा हो गया है. वहां क्या हो रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिलती है. इस पर मंत्री ने कहा कि जिला परिषद को लेकर उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह स्वयं जिला परिषद को देख रहे हैं. सभी सदस्यों के साथ उनकी बातचीत होती रहती है.
किसी को भी मालदा जिला परिषद को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. पार्टी के जिला कमेटी में जिला परिषद के भी कई सदस्यों को शामिल किया जायेगा. 27 सितंबर को जिला कमेटी के गठन की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता ने इंगलिश बाजार नगरपालिका को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है. वह बीमार हैं और पिछले एक महीने से नगरपालिका में अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप नगरपालिका का काम-काज प्रभावित हो रहा है. वाइस चेयरमैन बाबला सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है. आम लोगों को नगरपालिका में अपना काम-काज कराने में परेशानी हो रही है.