राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी इसका समर्थन किया है. इसको लेकर राज्य पर्यटन विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों के बीच दो बार बैठक भी हो चुकी है. यहां उल्लेखनीय है कि अदीना डियर फॉरेस्ट पार्क गाजल ब्लॉक के पंडुआ ग्राम पंचायत इलाके में स्थित है. वर्तमान में यहां 46 हिरण और 12 नील गायक हैं. इसके अलावा कई विदेशी पक्षी भी यहां के आकर्षण के केन्द्र हैं. 14 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी यहां देखने को मिल जायेंगे. इनमें साइबेरियन बर्ड, सामुकखोल प्रजाति के पक्षी मुख्य आकर्षण हैं. इसके साथ ही यहां हिरणों एवं नील गायों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यहां अभी 40 से 50 हिरणों को रखने की व्यवस्था है. इससे अधिक हिरणों को उत्तर बंगाल के विभिन्न वन क्षेत्र में भेज दिया जाता है.
वाच टावर बनाने का भी निर्णय लिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस वनक्षेत्र में पिकनिक पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. उम्मीद है कि उत्तर बंगाल के एक प्रमुख चिड़ियाघर के रूप में इस वनक्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा. सेंट्रल जू अथोरिटी से भी इसकी अनुमति मांगी गई है.