कालियागंज.उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में बस स्टैंड बनाने का काम करीब-करीब पूरा हो गया है और शीघ्र ही इसके उद्घाटन की संभावना है. करीब एक दशक से भी अधिक समय से यहां के लोग बस स्टैंड बनाने की मांग कर रहे थे.इसको लेकर कइ बार आंदोलन भी हुआ.
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद वर्ष 2014 में ममता बनर्जी की सरकार ने यहां बस स्टैंड बनाने की मंजूरी दी. स्थानीय लोगो का आरोप है कि बस स्टैंड का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. थोड़े से बचे काम के लिए देरी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने सभी बचे हुए काम को शीघ्र पूरा कर बस सटैंड को चालू करने की मांग की.इस बस स्टैंड का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे चौरस्ता मोड़ में हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार इस बस स्टैंड को चालू हो जाने के बाद आमलोगों को तो फायदा होगा ही,साथ ही शहर को भी सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी बस स्टैंड नहीं होने की वजह से बस चालक जहां तहां अपनी गाड़ी रोककर सवारी उठाते हैं. इससे जाम की समस्या होती है. बस स्टैंड के शुरू हो जाने के बाद जहां तहां बसों की पार्किंग बंद हो जायेगी.इधर,स्थानीय विधायक अमल आचार्य ने शीघ्र ही इस बस स्टैंड के चालू हो जाने की उम्मीर जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का करीब-करीब नब्बे प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. बाकी बचे काम को भी तीन महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.