27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा सिंह की एमआइसी पद से छुट्टी, समर्थकों में भड़का गुस्सा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में एमआइसी तथा वार्ड नंबर पांच की फारवर्ड ब्लॉक पार्षद दुर्गा सिंह के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें एमआइसी पद से हटा दिया गया है. कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचते ही मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शुक्रवार को सबसे पहला काम यही किया. वह कोलकाता से लौटने के बाद सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में एमआइसी तथा वार्ड नंबर पांच की फारवर्ड ब्लॉक पार्षद दुर्गा सिंह के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें एमआइसी पद से हटा दिया गया है. कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचते ही मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शुक्रवार को सबसे पहला काम यही किया. वह कोलकाता से लौटने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम स्थित अपने कार्यालय गये और दुर्गा सिंह को इस पद से हटाने का आदेश जारी किया. दुर्गा सिंह स्वास्थ्य और पार्किंग विभाग की एमआइसी थी. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा दुर्गा सिंह के पाला बदलने के बाद वह अब बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.

उनके स्थान पर किसी नये पार्षद को शीघ्र यह जिम्मेदारी दी जायेगी.दुर्गा सिंह कि खिलाफ आगे की कार्यवाही के बारे में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वह माकपा की सदस्य नहीं थी,वह फारवर्ड ब्लॉकी की सदस्य थी. बतौर मेयर उन्होंने अपनी तरफ से कार्यवाही कर दी है. आगे की कार्यवाही पर निर्णय उनकी पार्टी फारवर्ड ब्लॉक को लेनी है. इधर,तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद दुर्गा सिंह सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंची.वह तृणमूल पार्षदों के साथ बैठी. तृणमूल कांग्रसे द्वार आयोजित बैठक में भी वह शामिल हुयीं.इस दौरान वह निगम में विरोधी दल के नेता नांटू पाल के बगल में बैठी थीं. उन्हें तृणमूल के अंदर काफी तरजीह दी गयी.

दूसरी तरफ तृणमूल में शामिल होने के बाद दुर्गा सिंह के समर्थकों तथा फारवर्ड ब्लॉक का गुस्सा भड़क गया है. वार्ड नंबर पांच में फारवर्ड ब्लॉक की ओर से दुर्गा सिंह और उनके पिता अमरनाथ सिंह के खिलाफ रैली निकाली गयी. बाद में रैली में शामिल लोग जलपाईमोड़ पहुंचे और वहां दुर्गा सिंह पुतला फूंका.यह सभी लोग दुर्गा सिंह के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें