एक कार्यक्रम में श्री देव ने कहा कि पूजा से पहले विरोधी मुक्त सिलीगुड़ी बना दिया जायेगा. पिछले कुछ दिनों से श्री देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद पर कब्जा करने की कवायद तेज कर दी है. इसके लिये सभी प्रकार का रास्ता अपनाया जा रहा है.
Advertisement
मंत्री ने माकपाइयों को घर बचाने की दी चुनौती
सिलीगुड़ी. अगस्त के बाद दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष व मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद व सिलीगुड़ी नगर निगम के माकपा बोर्ड को पूजा तक का समय दिया है. इसके साथ ही तीस अगस्त से पहले सिलीगुड़ी महकमा के अठारहखाइ ग्राम पंचायत पर कब्जा करने का दावा राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जिलिंग जिला […]
सिलीगुड़ी. अगस्त के बाद दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष व मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद व सिलीगुड़ी नगर निगम के माकपा बोर्ड को पूजा तक का समय दिया है. इसके साथ ही तीस अगस्त से पहले सिलीगुड़ी महकमा के अठारहखाइ ग्राम पंचायत पर कब्जा करने का दावा राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने किया है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अठारहखाइ ग्राम पंचायत के तीन माकपा व एक भाजपा सदस्य तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. इन चारों के पार्टी में शामिल होते ही तृणमूल बहुमत के साथ अठारहखाई ग्राम पंचायत पर कब्जा करेगी. इसके अतिरिक्त पूजा से पहले सिलीगुड़ी महकमा परिषद और सिलीगुड़ी नगर निगम में भी तृणमूल का झंडा फहरायेगा. इसके लिये जिला तृणमूल की ओर सभी प्रकार के प्रयास किये जायेंगे. माकपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन में बैठकर भाषण दे रहे हैं, उन्हें असलियत का पता ही नहीं है. उनकी पार्टी शीसे के मकान की तरह टूट रही है.इसे बचाने की क्षमता भी उनके पास नहीं है. आगामी दुर्गोत्सव से पहले सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके को माकपा मुक्त बना दिया जायेगा. कुछ महीनों के बाद माकपा म्यूजियम में दिखेगी.
उल्लेखनीय है कि राज्य में भारी बहुमत से दोबारा सरकार गठन करने के बाद तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वापस जिले की बागडोर गौतम देव को सौंप दी है. इसके बाद से ही गौतम देव ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद और सिलीगुड़ी नगर निगम पर कब्जा करने की कवायद तेज कर दी है. तृणमूल की इस कोशिश से माकपा भी सकते में है. माकपा ने अपने सदस्यों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है. इसके अतिरिक्त शक होने पर कइ नेताओं और कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement