27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता का जो आरोप मोदी पर, मेरा वही आरोप उन पर

सिलीगुड़ी : जो आरोप राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगा रही हैं, सिलीगुड़ी नगर निगम का मेयर और विधायक होने के नाते मेरा भी वही आरोप राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ है. यह कहना है अशोक भट्टाचार्य का है. रविवार को हिलकार्ट रोड स्थित जिला माकपा कार्यालय अनिल […]

सिलीगुड़ी : जो आरोप राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगा रही हैं, सिलीगुड़ी नगर निगम का मेयर और विधायक होने के नाते मेरा भी वही आरोप राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ है. यह कहना है अशोक भट्टाचार्य का है. रविवार को हिलकार्ट रोड स्थित जिला माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग न मिलने के मुद्दे पर एक बार फिर ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने बजट में 75 प्रतिशत आर्थिक निर्भरता केंद्र सरकार के आवंटन पर जतायी है. जिस तरह केंद्र की आर्थिक सहायता के बिना राज्य नहीं चल सकता, ठीक उसी प्रकार राज्य सरकार की आर्थिक सहायता के बिना नगर निगम व महकमा परिषदों का चलना मुश्किल है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले की अपेक्षा इस बार राज्य को अधिक आर्थिक आवंटन किया है, फिर भी मुख्यमंत्री केंद्र पर दबाव बना रही हैं. जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम औैर सिलीगुड़ी महकमा परिषद को तीसरे राज्य वित्त आयोग एवं चौथे वित्त आयोग का आर्थिक आवंटन अब तक प्राप्त नहीं हुआ.
मेयर ने कहा कि माकपा बोर्ड अपनी मियाद वर्ष 2020 तक सिलीगुड़ी नगर निगम की सत्ता में बना रहेगा. इसके लिये माकपा लड़ाई करने को तैयार है. रक्त की बाढ़ में अन्याय को बह जाना ही होगा.
आंकड़े साफ करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक वर्ष 2015-16 और 2016-17 में राज्य सरकार ने सभी नगर निगमों और महकमा परिषदों को आर्थिक सहायता दी, लेकिन सिलीगुड़ी के साथ अन्य विरोधी दलों के अधीन नगर निगम व महकमा परिषद वंचित रह गया. उन्होंने कहा कि कालियागंज नगरपालिका की तरह कुल चार नगरपालिकाएं तृणमूल के सामने नतमस्तक हो गयीं और उन्हें दूसरे दिन ही आर्थिक सहायता पहुंचा दी गयी. सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद इलाके में विकास बाधित करने के लिये तृणमूल सरकार आर्थिक रोड़े बिछा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें