सिलीगुड़ी. भाई-बहन के प्यार का महापर्व राखी पूर्णिमा गुरूवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. बहनों ने भाई के कलाई पर प्यार का बंधन बांधकर आरती की एवं तिलक लगाकर सुरक्षा की कामना की. साथ ही भाई ने बहनों को हमेशा प्यार करने और उसकी सुरक्षा का आश्वान दिया. इस अवसर पर भाई-बहनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और तोहफा देकर अपना प्यार बांटा.
आज सिलीगुड़ी में भाई-बहनों के अलावा राजनैतिक व गैर-राजनैतिक संगठनों की महिला विंग ने भी रक्षा बंधन बनाया. भाजपा की महिला विंग ने सिलीगुड़ी से सटे भारत-बांग्लादेश सीमांत स्थित फूलबाड़ी सीमा की सुरक्षा में मुश्तैद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को राखी बांधकर देश की सुरक्षा की कामना की. वहीं, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की कमिश्नर सीएस लेप्चा के अगुवायी में स्थानीय एयरव्यू मोड़ पर वाहन चालकों को राखी बांधकर ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ का पैगाम दिया.
ममता सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना कन्याश्री योजना के तहत स्कूली छात्राओं ने भी एयरव्यू मोड़ पर वाहन चालकों व राहगीरों को राखी बांधी. इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा ने कहा कि पूरे राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान की शुरूआत की है. सड़क दुर्घटना ना हो और इसमें लोगों की जान ना जाये,इसको लेकर ही आमलोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. आज भी वाहन चालकों को ट्राफिक नियम मानकर सुरक्षित रूप से वाहन चलाने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.अनाथ व असहाय बच्चों के संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था सिनी के प्रतिनिधियों ने भी शहरवासियों को रक्षा सूत्र बांधकर अनाथ बच्चों के सहयोग के लिए आगे आने की कामना की. कांग्रेस की महिला विंग ने भी स्थानीय हाशमी चौक पर शहरवासियों को रक्षा सूत्र बांधी.
वहीं, तणमूल कांग्रेस की महिला मोरचा ने भी शहर के प्रत्येक वार्डों में राखी पूर्णिमा का महापर्व मनाया. माकपा प्रायोजित डीवाइएफआइ व एआइडीडब्लूए की महिला संगठन ने भी शहर के 27 नंबर वार्ड के वाइएमए मैदान के नजदीक राखी पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया. शुभन भट्टाचार्य, संपिता सान्याल व अभिजीत चंद्र की अगुवायी में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.