इसके बाद बागान की ओर से माल वाइल्ड लाइफ स्क्वॉड से संपर्क किया गया. स्क्वॉड के बीट अधिकारी दुलाल दे ने बताया कि बागान ने अपने खर्च पर पिंजड़े लगवाने का इंतजाम किया. इन बाघों के पकड़े जाने से चाय श्रमिक अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हुए हैं. लेकिन प्रजननकाल होने के नाते माद तेंदुआ ने बागान की सिंचाई की नहरों में डेरा डाल रखा है. मादा तेंदुआ होने के नाते आसपास नर तेंदुओं का दल भी मंडरा रहा है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अभी और तेंदुए पिंजड़े में फंसेंगे.
Advertisement
एक सप्ताह में रंगामाटी बागान से पकड़े गये चार तेंदुए
जलपाईगुड़ी. डुवार्स के रंगामाटी चाय बागान में एक के बाद एक तेंदुओं के पकड़े जाने से सनसनी फैल गयी है. बुधवार की सुबह माल ब्लॉक के इस चाय बागान के पांच नंबर सेक्शन में एक पांच साल की मादा तेंदुआ को पकड़ा गया. इलाज के बाद उसे गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया गया है. माल […]
जलपाईगुड़ी. डुवार्स के रंगामाटी चाय बागान में एक के बाद एक तेंदुओं के पकड़े जाने से सनसनी फैल गयी है. बुधवार की सुबह माल ब्लॉक के इस चाय बागान के पांच नंबर सेक्शन में एक पांच साल की मादा तेंदुआ को पकड़ा गया. इलाज के बाद उसे गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया गया है.
माल वाइल्ड लाइफ स्क्वॉड ने पिंजड़ा लगाकर रंगामाटी चाय बागान में बीते एक महीने में पांच तेंदुओं को पकड़ा है. चार तेंदुए तो सिर्फ एक सप्ताह के अंदर ही पकड़े गये हैं. रविवार को बकरा बांधकर एक पिंजड़ा बागान के पांच नंबर सेक्शन में रखा गया था. देर रात मादा तेंदुआ बकरे के लालच में पिंजड़े में घुसी और कैद हो गयी. पिंजड़े में उछल-कूद करने की वजह से उसे कुछ चोटें भी आयीं. बाद में उसका इलाज करके उसे गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया गया. बीते एक महीने में तेंदुओं के तांडव के चलते रंगामाटी चाय बागान के कई श्रमिक घायल हो गये थे. श्रमिक बस्ती में घुसकर तेंदुए मुर्गियों और हंस का शिकार भी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement