21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का डंक: मेयर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश, सिलीगुड़ी में भी डेंगू ने दी दस्तक

सिलीगुड़ी. कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी शहर में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. डेंगू के ताजा मामले में 14 वर्षीय एक छात्र आशीष अग्रवाल के पीड़ित होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में पीड़ित छात्र के प्लेट काउंटिंग में 168 प्लेट डाउन पाये गये. हालांकि चिकित्सा रिपोर्ट के बाद ही इसकी […]

सिलीगुड़ी. कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी शहर में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. डेंगू के ताजा मामले में 14 वर्षीय एक छात्र आशीष अग्रवाल के पीड़ित होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में पीड़ित छात्र के प्लेट काउंटिंग में 168 प्लेट डाउन पाये गये. हालांकि चिकित्सा रिपोर्ट के बाद ही इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि हो पायेगी. फिलहाल स्वास्थय विभाग और सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. पीड़ित छात्र सेवक रोड स्थित पंचवटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स के मानस अपार्टमेंट का रहनेवाला है और सेंट माइकेल स्कूल के सातवीं का छात्र है.

दूसरी ओर डेंगू फैलने की खबर के बाद जहां शहरवासी दहशत में है वहीं, पंचवटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स के इलाकावासी आस-पास के जमीनों के प्लॉटों में बारिश के जमा पानी से काफी आक्रोशित हैं. आक्रोशित लोगों ने जमीन मालिकों द्वारा जल्द अपने प्लोटों से पानी बाहर करने की व्यवस्था न करने पर पुलिस एवं सिलीगुड़ी नगर निगम में लिखित शिकायत करने की चेतावनी दी है.

मानस अपार्टमेंट में रहनेवाले एक व्यक्ति ने कहा कि इस कॉम्पलेक्स में काफी लोगों ने जमीन का प्लॉट खरीद कर यूं ही छोड़ रखा है. प्रत्येक वर्ष इस मौसम में बारिश का पानी इन प्लॉटों में काफी दिनों तक जमा रहता है. बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद जमीन मालिकों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. विदित हो कि इन दिनों कोलकाता में डेंगू ने महामारी का रूप धारण कर लिया है.

सेहत दफ्तर की रिपोर्ट के बाद निगम की उड़ी नींद

मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में कचरा विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त ने इस वर्ष निगम क्षेत्र में एक भी डेंगू का मामला न होने की पुष्टि की थी. वहीं, एक दिन बाद ही बुधवार को जिला स्वास्थय दफ्तर से मिली रिपोर्ट ने निगम की नींद उड़ा दी है. रिपोर्ट मिलने के साथ ही मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कचरा विभाग, स्वास्थय विभाग व अन्य सभी विभागों व अधिकारियों को कमर कसने और जरूरी कदम उठाने का निर्देश दे दिया है. श्री भट्टाचार्य ने आज प्रेस-वार्ता के दौरान स्वास्थय दफ्तर से मिली रिपोर्ट की मीडिया को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में बीते महीने के 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच सिलीगुड़ी नगर निगम में डेंगू के कुल चार मामलों की पुष्टि हुई है. ये चारों मरीज निगम क्षेत्र के 23,33,41 व 46 नंबर वार्ड के वासिंदा हैं. सभी की आयु 12, 16, 38 व 42 वर्ष है. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि चारों फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है और घर में आराम फरमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें