जलपाईगुड़ी : जाली सर्टिफिकेट के जरिये पुलिस में नौकरी पाने की कोशिश कर रही मृत पुलिसकर्मी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दो स्कूल शिक्षकों समेत कुल चार लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. मयनागुड़ी पुलिस ने पुलिसकर्मी की पत्नी मीनूबाला राय, मनोज राय और दो शिक्षकों अब्दुल वाहिद व समर चंद्र घोष को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
जाली सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में चार गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : जाली सर्टिफिकेट के जरिये पुलिस में नौकरी पाने की कोशिश कर रही मृत पुलिसकर्मी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दो स्कूल शिक्षकों समेत कुल चार लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. मयनागुड़ी पुलिस ने पुलिसकर्मी की पत्नी मीनूबाला राय, मनोज राय और दो शिक्षकों अब्दुल वाहिद […]
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीनूबाला राय के पति धीरेंद्र नाथ राय उत्तर दिनाजपुर की चौथी बटालियन में तैनात थे. इसी दौरान 1993 में उनकी मौत हो गयी थी.
मयनागुड़ी के टेकाटुली निवासी धीरेंद्र नाथ राय की मौत के बाद उनकी पत्नी मीनूबाला ने 1999 में पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन किया. मीनूबाला ने आवेदन के साथ गड़ालबाड़ी स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट दिया था. पुलिस ने बाद में जब सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन किया तो वह जाली निकला. लेकिन किन्हीं कारणों से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
हाल ही में मयनागुड़ी पुलिस ने फिर इस मामले की जांच शुरू की और दो शिक्षकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें गड़ालबाड़ी प्राइमरी स्कूल के तत्कालीन प्रधान शिक्षक अब्दुल वाहिद और गड़ालबाड़ी हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक समर चंद्र घोष, मीनूबाला राय और उसका पड़ोसी मनोज राय शामिल है. मनोज राय ने ही सर्टिफिकेट बनवाने के लिए शिक्षकों से संपर्क किया था. इसके बाद दोनों शिक्षकों ने इस साजिश में शामिल होकर यह सर्टिफिकेट दे दिया कि मीनूबाला गड़ालबाड़ी हाईस्कूल से आठवीं पास हैं. इसी सर्टिफिकेट के साथ मीनूबाला ने नौकरी का आवेदन किया था. 16 साल बाद इस गिरफ्तारी को लेकर इलाके के लोग आश्चर्यचकित हैं.
मयनागुड़ी थाने के आइसी सुकुमार मिश्र ने बताया कि 1999 की इस घटना की दोबारा छानबीन करने का एक मेमो सचिवालय नवान्न से पुलिस अधीक्षक के पास आया था. पुलिस की अधीक्षक के निर्देश पर हमने जांच की और चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों पर जालसाजी का मामला बनाया गया है. मनोज राय को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
16 साल पुराना है मयनागुड़ी का यह मामला
मृत पुलिसकर्मी की पत्नी, उसके पड़ोसी और दो शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी
नौकरी के लिए आवेदन में जाली सर्टिफिकेट लगाया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement