सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी इकाई की महिला विंग ‘मुस्कान’ ने शुक्रवार को दो दिवसीय सावन मेला का आगाज किया. स्थानीय एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित मेले का विधिवत आगाज मेयर अशोक भट्टाचार्य और आठ नंबर वार्ड की पार्षद व मुस्कान सदस्य खुशबू मित्तल ने संयुक्त रूप से किया. श्री भट्टाचार्य ने मेले में लगे सभी 34 स्टॉलों का मुआयना कर सावन के त्योहारी मौसम में मुस्कान के इस कार्य की प्रशंसा की.
इस मौके पर मायुम के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल झंवर, मुस्कान की पूर्व अध्यक्ष व मायुम की प्रांतीय संयुक्त सचिव किरण मालपानी और नारी चेतना की संयोजक जया पेड़िवाल भी बतौर अथिति के रूप में मौजूद थी. मुस्कान की अध्यक्ष बिंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह आयोजित इस दो दिवसीय सावन मेला में सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, कोलकाता व मालदा से कुल 34 स्टॉल लगे हैं.
इनमें एक ही छत के नीचे ज्वैलरी, राखी, गिफ्ट, डिजायनर-फैशनेबल साड़ियों, लेहंगा-चुनड़ी, कुर्ती, वेस्टर्न फीट महिला परिधान पोशाकें, एसेसरीज, होम मेड केक व कॉस्मेटिक की स्टॉले लगी है. श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि इस मेले से होने वाले आय को वर्ष भर किये जानेवाले सेवामूलक कार्यों के लिए खर्च किया जायेगा. मेले को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट चेयरमेन नीलम बंसल, बबिता अग्रवाल, सचिव अनिता बंसल समेत सभी सदस्याएं जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.