22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवक होकर रेल सेवा बहाल

सिलीगुड़ी. पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलधार बारिश होने की वजह से तीस्ता नदी में बाढ़ की स्थिति से सेवक पुल से रेल गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. करीब 24 घंटे बाद इस रूट पर एक बार फिर से ट्रेन सेवा बहाल कर दी गयी है. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के […]

सिलीगुड़ी. पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलधार बारिश होने की वजह से तीस्ता नदी में बाढ़ की स्थिति से सेवक पुल से रेल गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. करीब 24 घंटे बाद इस रूट पर एक बार फिर से ट्रेन सेवा बहाल कर दी गयी है. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने दी है.

उन्होंने कहा कि तीस्ता पुल की मरम्मत कर दी गयी है और डुवार्स की ओर जाने वाली ट्रेन इसी रूट से जा रही हैं. हालांकि तीस्ता पुल पर ट्रेन की गति सीमा को निर्धारित कर दिया गया है. इस पुल पर अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही ट्रेन चलेगी.

इसके साथ ही जिन ट्रेनों के रूट बदले गये थे,उसे भी रद्द कर दिया गया है. सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगी. यहां उल्लेखनीय है कि सेवक रेल पुल को तीस्ता में आयी बाढ़ से खतरा उत्पन्न हो जाने के बाद सावधानी के तौर पर रेलवे ने इस पुल से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी.

इस रूट पर पांच ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गयी थी, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया था. न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन, अलीपुरद्वार जंक्शन रूट के स्थान पर ट्रेनों को भाया न्यू जलपाईगुड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी-न्यू कूचबिहार-बानेश्वर-अलीपुरद्वार होकर चलाया जा रहा था. इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार जंक्शन पैसेंजर, सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा डेमू, सिलीगुड़ी जंक्शन-धुबरी-इंटरसिटी एक्सप्रेस, न्यू कूचबिहार-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू, अलीपुरद्वार जंक्शन-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा सिलीगुड़ी जंक्शन-बामनहाट पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें