17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर थाने की पुलिस ने पांच किलोग्राम गांजा के साथ 40 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है. गांजा का बाजार मूल्य एक लाख रुपए के करीब आंका जा रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला का नाम संपा दास बताया है. महिला कूचबिहार जिले के माथाभांगा इलाके की […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर थाने की पुलिस ने पांच किलोग्राम गांजा के साथ 40 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है.

गांजा का बाजार मूल्य एक लाख रुपए के करीब आंका जा रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला का नाम संपा दास बताया है. महिला कूचबिहार जिले के माथाभांगा इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने महिला को रविवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड मांगी है.

प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बताया कि पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गयी है. खुफिया जानकारी के अनुसार पुलिस पहले से ही सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में घात लगाकर बैठी थी. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला बालूरघाट जाने वाली एक निजी बस में बैठी हुयी थी.

सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचने पर पुलिस द्वारा बस की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ. महिला ने गांजा को प्लास्टिक के एक पैकेट में बांधकर अपने बैग में छिपा रखा था. गांजा बरामद होने के साथ ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. रविवार को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आरोपी महिला को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया है. महिला से पूछताछ करने के उद्देश्य से पुलिस ने अदालत से महिला को सात दिन की रिमांड मांगी है. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला माथाभांगा से गांजा लेकर बालूरघाट जा रही थी. इस गिरोह के साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें