27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में जमाई षष्ठी की खुशी मातम में हुई तब्दील, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

मालदा. जमाई षष्ठी के दिन तालाब में मछली पकड़ रहे दास परिवार के सदस्यों ने कभी नहीं सोचा होगा कि ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो जायेगी. जमाई षष्ठी के दिन कई रिश्तेदार घर आये थे. मांस के साथ तालाब से ताजा मछली लाकर बनाने का निर्णय परिवार में हुआ. परिवार के मुखिया विष्णु दास […]

मालदा. जमाई षष्ठी के दिन तालाब में मछली पकड़ रहे दास परिवार के सदस्यों ने कभी नहीं सोचा होगा कि ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो जायेगी. जमाई षष्ठी के दिन कई रिश्तेदार घर आये थे. मांस के साथ तालाब से ताजा मछली लाकर बनाने का निर्णय परिवार में हुआ. परिवार के मुखिया विष्णु दास बच्चों व अन्य सदस्यों को लेकर अपने तालाब पहुंचे. वे सभी मछलियां पकड़ने में लगे हुए थे. अचानक ही एक ट्रक के तालाब में गिर जाने से दास परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. जमाई षष्ठी की खुशी मातम में बदल गयी.
शुक्रवार सुबह यह घटना मयना इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक तालाब में घटी. सड़क से गुजर रहे माल लदे ट्रक पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक तालाब में जा गिरा. ट्रक के नीचे कुचल कर दास परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि विष्णु दास के एक पुत्र सुदीप्त दास की जान बाल-बाल बच गयी. हालांकि वह भी घायल हो गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक है.

जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली, पूरे परिवार में मातम पसर गया और सभी लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. चार मृतकों में से एक परिवार के मुखिया विष्णु दास की पत्नी षष्टी दास ने रोते हुए बताया कि तालाब से मछली पकड़ने को लेकर बच्चों में काफी उत्साह था. सभी लोग रात से ही तालाब जाकर मछली पकड़ने की जिद करने लगे थे. उन्होंने सभी को तालाब जाने से रोकने की कोशिश भी की.

लेकिन वे लोग नहीं माने. अब चार लोगों का शव घर में आया है. एक और मृतक प्रवीर दास के पिता निताई दास ने कहा है कि उनके बेटे का कहना था कि उसने कभी भी जाल से मछली पकड़ते नहीं देखा है. वह मछली पकड़ने जायेगा और मोबाइल से उसकी तसवीर भी लेगा. आखिरकार काल से उसे निगल लिया. उन्हें इस बात का अफसोस हो रहा है कि बेटे को तालाब जाने से रोकने के लिए सख्ती क्यों नहीं की. उनकी पत्नी यमुना देवी का हाल बेहाल है. एक और मृतक संगीता दास के पिता कृष्ण दास ने कहा है कि परिवार में वह तीन भाई थे. विष्णु दास सबसे बड़े थे. दो बीघा जमीन पर तालाब है. जमाई षष्ठी के कारण तीनों ही परिवार के लोगों ने एक साथ मिलकर खाने-पीने की योजना बनायी थी. वह अन्य सामान लाने के लिए बाजार गये थे और परिवार के अन्य सदस्य बड़े भाई विष्णु दास के साथ तालाब की ओर रवाना हो गये. वह भी बाजार पहुंचे ही थे कि मोबाइल पर दुर्घटना की खबर मिली. परिवार के चार सदस्य को अपना जीवन गंवाना पड़ा है. एक ही परिवार के चार सदस्यों के मारे जाने की वजह से पूरे इलाके में शोक है व यहां की सभी दुकानें बंद कर दी गयी हैं. शोक मनाने के लिए वहां काले झंडे लगाये गये हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि विष्णु दास अपने परिवार के बच्चों को लेकर मछली पकड़ने के लिए आये हुए थे. उसी समय रायगंज से मालदा की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने चारों को रौंद दिया. ट्रक चारों को रौंदते हुए तालाब में गिर गया. घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गयी.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा है कि एक ट्रक द्वारा पांच लोगों को कुचलने की खबर उन्हें मिली है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी है व एक घायल हो गया है. गाड़ी का चालक एवं खलासी फरार है. गाड़ी की नंबर की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें