17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम की समस्या को लेकर निगम की बैठक

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस स्वयं ही सिलीगुड़ी को जाम मुक्त नहीं करना चाहती है. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने यह आरोप प्रशासन पर लगाया है. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से जाम की समस्या को लेकर पुलिस, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के साथ एक बैठक की […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस स्वयं ही सिलीगुड़ी को जाम मुक्त नहीं करना चाहती है. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने यह आरोप प्रशासन पर लगाया है. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से जाम की समस्या को लेकर पुलिस, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के साथ एक बैठक की गयी.

आज की इस बैठक में प्रशासन की ओर से किसी बड़े आला अधिकारी के नहीं आने से मेयर झल्ला उठे . उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम पर विरोधी पार्टी सत्ता में है,इस वजह से उनकी उपेक्षा की जा रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा पर भी उन्होंने सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. मेयर ने नयी पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा से सहयोग की उम्मीद जतायी है.

सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. सिलीगुड़ी वासी इस समस्या के समाधान की उम्मीद लगाये बैठे हैं, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ही इस समस्या का समाधान नहीं चाहती है. प्रशासन की सहायता के बगैर जाम की समस्या से पार पाना निगम के लिये संभव नहीं है. सिलीगुड़ी नगर निगम की सभागार में हुयी बैठक के बाद मेयर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की सत्ता पर वामो का कब्जा है इसलिए जिला प्रशासन से कोइ सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित बैठकों में जिला प्रशासन के आला अधिकारी नहीं आते हैं.पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम को उन्होंने कोइ सहयोग नहीं किया. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि आज की बैठक में प्रशासन के आला अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने की शिकायत उन्होंने जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव से की है.
इस संबध में जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव से संपर्क नहीं हो पाया है. आज की इस बैठक में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी (पश्चिम) मानिक लोध, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. जबकि मेयर का कहना है इस बैठक में सिलीगुड़ी महकमा शासक, मोटर वाहन विभाग एवं ट्राफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल होना चाहिए था.
अवैध पार्किंग से बढ़ी समस्या
इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी में गैरकानूनी पार्किंग ने एक विकराल रूप धारण कर लिया है. सिलीगुड़ी शहर के महत्वपूर्ण सड़क हिलकार्ट रोड और सेवक रोड के दोनों किनारों पर गाड़ियां पार्किंग में खड़ी रहती है. सड़क के किनारे पार्किंग गैरकानूनी है. इस समस्या पर मेयर ने पुलिस से सहायता मांगी है. उन्होंने प्रशासन को प्रस्ताव दिया है कि शहर के सभी अवैध पार्किंग की पहचान निगम द्वारा की जायेगी और उसे पुलिस प्रशासन को हटाना होगा.
वनवे और रूट में परिवर्तन का प्रस्ताव
जाम की समस्या अब शहर से सटे इलाके सुभाषपल्ली, देशबंधु पाड़ा, प्रधान नगर, रवींद्रनगर आदि इलाकों में भी है. इसके लिए शहर के कुछ सड़कों को वनवे किया जाएगा. इसके अलावा रूट परिवर्तन करना भी जरूरी है. मेयर ने कहा कि शहर इस तरह से बना हुआ है कि जाम की इतनी समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि मेडिकल कॉलेज या फांसीदेवा की ओर जानेवाली गाड़ियों को हिलकर्ट रोड के बजाए तीन नंबर महानंदा ब्रिज होकर भेजी जाए. पहाड़ से उतर कर न्यू-जलपाईगुड़ी की ओर जाने वाली गाड़ियों को इस्टर्न बायपास से ही मोड़ दिया जाना चाहिए. रूट परिवर्तन करने पर भी समस्या का काफी निदान होगा. इससे निपटने के लिये शहर में सिविक वोलेंटियर के साथ प्रशिक्षित ट्राफिक पुलिस की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है. इ-रिक्शा, रिक्शा व सिटी ऑटो पर कड़ी निगरानी जरूरी है.
समस्या को लेकर मंथन : आज की बैठक में जाम की समस्या को लेकर काफी सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ. मेयर श्री भट्टाचार्य ने बताया कि नदी के किनारों को दखल मुक्त कराने व नदियों का बांध बनाने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग को दिया गया है. सिंचाई विभाग की ओर से एक टास्क फोर्स गठित करने का एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया है.

इस टास्क फोर्स में निगम, प्रशासन, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. शहर के हाई ड्रेन, फुटपाथ आदि पर कब्जा एक गंभीर समस्या है. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, हिलकार्ट रोड, सेवक रोड आदि के फुटपाथ पर पान की गुमटी बनाकर या दुकानदार अपना सामान रखकर कब्जा कर लिया है. निगम ने फुटपाथ और हाइड्रेन को कब्जामुक्त कराने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को दिया है. इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत मल्लागुड़ी, चंपासारी और भक्तिनगर थाना के समक्ष फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव भी लोक निर्माण विभाग को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें