सुमन दार्जिलिंग के गोपाल दारा गांव का रहने वाला है जबकि कुमार थामी नेपाल का निवासी है. नेपाल में बने सिगरेट को भारत भेजा जा रहा था. प्राथमिक पूछताछ के बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों तथा जब्त सिगरेट और पिकअप वैन को कस्टम विभाग को सौंप दिया.
Advertisement
एसएसबी ने नेपाली सिगरेट जब्त किया
सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)की 29 वीं बटालियन ने नेपाली सिगरेट सहित एक पिकअप वैन जब्त किया है. सिगरेट व गाड़ी की कुल कीमत 19 लाख रूपया बताया गया है. बुधवार की सुबह खपरैल स्थित 29 वीं बटालियन के सात जवानों ने सब-इन्सपेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व एक मुहिम चलाई. भारत-नेपाल सीमांत चौकी हिलीभानगंज के […]
सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)की 29 वीं बटालियन ने नेपाली सिगरेट सहित एक पिकअप वैन जब्त किया है. सिगरेट व गाड़ी की कुल कीमत 19 लाख रूपया बताया गया है. बुधवार की सुबह खपरैल स्थित 29 वीं बटालियन के सात जवानों ने सब-इन्सपेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व एक मुहिम चलाई. भारत-नेपाल सीमांत चौकी हिलीभानगंज के निकट पिकअप वैन को पकड़ा गया. इसके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम सुमन राई और कुमार थामी हैं.
इधर, एसएसबी रानीडांगा की 41 वीं बटालियन ने 35 मवेशियों को एक ट्रक सहित पकड़ा है. जब्त माल की कीमत छह लाख सत्तर हजार रूपये बतायी गयी है. मवेशियों को नेपाल से भारत भेजा गया था. विकास सिंह के नेतृत्व में चार जवानों ने एक 55 वर्षीय तस्कर के साथ किस्टोपुर से मंगलवार की रात सभी को हिरासत में लिया.
इसके अतिरिक्त 41 वीं बटालियन ने चीनी सेव के 152 कार्टून सहित एक ट्रक को कब्जे में लिया. अतिरिक्त कमांडेंट प्रवीण कुमार हासदा के साथ आठ एसएसबी जवान इस मुहिम में शामिल थे. बुधवार की दोपहर इसके साथ कर्सियांग के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement