सिलीगुड़ी: जिसका डर था, आखिर वहीं हुआ. सिलीगुड़ी कॉलेज की तरह सूर्यसेन कॉलेज और बागडोगरा कॉलेज में तृणमूल और एसएफआई छात्र संगठन के नेता एक-दूसरे पर बरस पड़े.
गाली-गलौज और जमकर हाथा पायी. एसएफआई के नौ समर्थक घायल हुये. एसएफआई की ओर से थाना में सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस घटना से साधारण छात्रों के बीच भय का माहौल है. वें कॉलेज आने से भी कतरा रहें है. प्रशासन के सामने इस तरह की घटना घटित होने से कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और उसकी कमजोरी का पोल-खोल करता है. छात्रों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छात्र संगठन घर आकर धमकी देते है. अभिभावकों को भी धमकाया जाता है. हर दल हमें वोट देने की धमकी दे रहें है. हमारी समस्या कोई नहीं उठा रहा है.
सूर्यसेन महाविद्यालय की प्राचार्य सुतापा साहा ने बताया कि हम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाने का प्रयास कर रहें है. पुलिस प्रशासन और कैंपस में और पुलिस जवान तैनात करने का अनुरोध करेंगे. आज जो हुआ, वह निंदनीय है. एसएफआई के जिलाध्यक्ष सौरभ सरकार ने बताया कि इस झड़प में हमारे नौ समर्थक घायल हुये. पुलिस प्रशासन केवल शासक दल का सहयोग कर रही है. हमारे उम्मीदवार को नामांकन -पत्र लेने से रोका जा रहा है. हम पुलिस प्रशासन से सुरक्षा तथा कॉलेज प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रहें है. तृणमूल के जिलाध्यक्ष निर्णय राय ने बताया कि एसएफआई झूठ बोल रही है. कॉलेज में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.