इस मौके पर मौजूद बतौर अतिथि कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अरिंदम सिन्हा व जस्टिस बिश्वनाथ सोमाद्दार तथा सिलीगुड़ी के महकमा अधिकारी (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद संविधान प्रदत्त अधिकारों को लागू करवाने के बारे में उन्होंने अपना अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया. साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32, 226, 323बी की विस्तृत जानकारी काफी सरल भाषा में छात्रों को दी.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) एनबीयू की सचिव डॉ नुपूर दास, आइआइएलएस के चेयरमैन जयजीत चौधरी, इनकम टैक्स विभाग की डिप्टी कमिश्नर प्रियंका धर कपूर व अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. संस्थान के प्रभारी प्राचार्य संजय भट्टाचार्य ने बताया की इस अवसर पर संस्थान के सत्र 2015-16 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 191 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर उनकी हौसलाआफजाई की गयी. इनमें बीबीए एलएलबी के तीसरे सेमेस्टर में 80 फीसदी अंक प्राप्त कर संस्थान में अव्वल रहनेवाले तेन्जिंग यंगजोम को खासतौर पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान भारी तादाद में संस्थान के छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.