27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत की तो दी गयी जान से मारने की धमकी

पत्रकारों ने एसपी और डीएम के सामने रखी अपनी बात 72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी मालदा. जूनियर डॉक्टरों के हमले में घायल पत्रकार उत्पल मंडल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.मालदा के एक गैरसरकारी अस्पताल में उनकी चिकित्सा चल रही है. शुक्रवार की रात वह कुछ अन्य पत्रकारों […]

पत्रकारों ने एसपी और डीएम के सामने रखी अपनी बात
72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी
मालदा. जूनियर डॉक्टरों के हमले में घायल पत्रकार उत्पल मंडल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.मालदा के एक गैरसरकारी अस्पताल में उनकी चिकित्सा चल रही है. शुक्रवार की रात वह कुछ अन्य पत्रकारों के साथ मालदा मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करने के गये थे, तभी जूनियर डॉक्टरों ने सभी पत्रकारों पर हमला बोल दिया. इस हमले में घायल देबू सिंह, विश्वजीत मंडल तथा सांबे साहा को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गयी है, जबकि उत्पल मंडल की हालत काफी खराब है.
पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी दोषियों को पकड़ने की मांग की गयी है. मालदा प्रेस एसोसिएशन ने शनिवार को इस घटना को लेकर जिला शासक शरद द्विवेदी से मुलाकात की और दोषी डॉक्टरों को तत्काल पकड़ने की मांग की.
पत्रकारों ने जिला प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान यदि आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. शुभंकर विश्वास, आकाश सेनगुप्ता, सागर मुखर्जी, सुदीप्त दास, सुशोभन साहा, जीतेन्द्र ठाकुर सहित कई जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने का भी मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टरों पर कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है. इन डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पत्रकारों को पीटने तथा जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले के सामने आते ही पत्रकारों ने शनिवार को फिर से जूनियर डॉक्टरों की इंगलिश बाजार थाने के साथ-साथ एसपी तथा डीएम से शिकायत की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात इंगलिश बाजार थाने के सत्तारी इलाके के रहनेवाले एक रोगी अख्तरून शेख (18) की मालदा मेडिलकल कॉलेज में मौत हो गयी थी. चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोगी के परिजन मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान रोगी के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स तथा डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की की.
उसके बाद वहां के जुनियर डॉक्टर रोगी के परिजन से भिड़ गये. उसी दौरान कई पत्रकार भी खबर संकलन के लिए वहां पहुंचे. तभी जूनियर डॉक्टरों ने पत्रकारों पर क्रिकेट बैट, विकेट तथा हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. पत्रकारों की बुरी तरह से पिटाई की गयी और सभी को मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर खदेड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही इंगलिशबाजार थाने के पुलिस अधिकारी राम साहा पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे. बीच-बचाव कर रहे पुलिस कर्मियों को भी जूनियर डॉक्टरों ने नहीं छोड़ा. उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. बाद में एएसपी अभिषेक मोदी, वाइस प्रिंसिपल अमित दा तथा मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
इस बीच, जूनियर डॉक्टरों की इस हरकत की पूरे जिले में निंदा की जा रही है. पत्रकारों के संगठन की ओर से रणजीत दास ने कहा है कि जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो सोमवार से सभी पत्रकार अनशन करेंगे. जिला शासक शरद द्विवेदी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें