28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिनाकी दत्त हत्याकांड: दस दिन बाद पकड़े गये हत्यारे, पुलिस ने तीन को दबोचा

सिलीगुड़ी: किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये ही हार्डवेयर व्यवसायी के बेटे पिनाकी दत्त की हत्या की गयी है. इस बात का खुलासा पुलिस ने किया है़ सिलीगुड़ी व भक्तिनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को इन तीनों को पकड़ा गया़ कल […]

सिलीगुड़ी: किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये ही हार्डवेयर व्यवसायी के बेटे पिनाकी दत्त की हत्या की गयी है. इस बात का खुलासा पुलिस ने किया है़ सिलीगुड़ी व भक्तिनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को इन तीनों को पकड़ा गया़ कल गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत में सभी को पेश किया जायेगा. पुलिस इनलोगों को रिमांड पर लेगी. पुलिस पूछताछ में इन तीनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये तीनों शातिर अपराधी हैं.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त कमिश्नर मृणाल मजुमदार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पिनाकी दत्त हत्या मामले में विकी मल्लिक(27),राजा सरिशवाल(30) व अरूप मोदक(28) को बुधवार को सिलीगुड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया. इन तीनों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. पुलिस को इन तीनों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. हत्या में उपयोग किये गये हथियार को अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. श्री मजुमदार ने बताया कि पिनाकी के साथ इनकी एक पुरानी रंजिश थी. इसके अतिरिक्त घटना के दिन एक मइ को पार्किंग को लेकर भी पिनाकी के साथ इनकी एक झड़प हुयी थी. आरोपियों ने इन सबका गुस्सा एक साथ पिनाकी को मार कर निकाला. उन्होंने बताया कि इन तीनों में से एक काफी उग्र स्वभाव का है. यदि इसे कोई एक थप्पड़ मार दे तो एक वर्ष बाद भी वह उससे बदला जरूर लेता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों में से अरूप मोदक उर्फ टूबाई ही हत्यारा है. एक मई की शाम उसी ने पिनाकी पर धारदार हथियार से हमला किया था. कुछ दिन पहले पिनाकी दत्त के साथ इन तीनों का बाबूपाड़ा स्थित एक कपड़े की दुकान में एक झड़प हुयी थी. जिसमें पिनाकी ने इन लोगों पर हाथ उठाया था. यह रंजिश तो थी ही. इसके अतिरिक्त एक मई की दोपहर विधान मार्केट स्थित एक होटल के सामने बाईक पार्किंग को लेकर भी तीनों की पिनाकी के साथ कहासुनी हुयी थी. ये तीनों आरोपी पार्किंग देने को तैयार नहीं थे. बार-बार पार्किंग मांगने पर इन लोगों ने पार्किंग वाले के साथ हाथापाई की. इसके बाद उसने अपने लोगों को बुलाया. फिर पार्किंग वालो ने आरोपियो में से एक को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. सबके सामने तमाचा लगने से ये सभी गुस्से में थे. पुलिस के अनुसार इस समय पिनाकी भी वहां मौजूद था. पहले की एक रंजिश और उसके सामने थप्पड़ खाना ने इनके गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. इन लोगों ने पिनाकी से बदला लेने की ठानी.उसी दिन शाम को पिनाकी पर हमला कर फरार हो गये. हमला करने के बाद ये तीनों सिलीगुड़ी के अलग-अलग इलाको में चले गये. दूसरे दिन से ये तीनों आम लोगों की तरह सिलीगुड़ी में घूमने लगे. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाईल रिकॉर्ड के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ में एक ने गुनाह कबूल लिया है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों के खिलाफ सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में बाईक चोरी, रंगदारी, फिरौती मांगने जैसे कई मामले दर्ज हैं.

तीनों में से एक हाल ही में एक वर्ष की सजा काट कर बाहर आया था.ये तीनों ड्रग्स एडिक्ट हैं. ब्राउन शुगर का नशा कर इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. तीनों आरोपी भक्तिनगर थाना अंतर्गत पायल सिनेमा हॉल के पास के निवासी है. इन तीनों का होटल, दुकान आदि का छोटा-मोटा व्यवसाय है.

सीसीटीवी, मोबाईल रिकॉर्ड, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और कई ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगे है. गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत में इन तीनों आरोपियों को पेश कर पुलिस 14 दिनों की रिमांड मांगेगी. आज सिलीगुड़ी थाने में पत्रकार सम्मेलन में एसीपी(पूर्व) पिनाकी मजुमदार, सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें