बर्नपुर : रामबांध आदर्श विद्यालय फॉर गल्र्स परिसर में सर्व शिक्षा अभियान की राशि से बननेवाले सात क्लास रूम व प्रधानाध्यापिका कक्ष का शिलान्यास शनिवार को कृषिमंत्री मलय घटक ने किया.
मौके पर एमएमआइसी लखन ठाकुर, बोरो चेयरमैन भरत दास, प्रबोध राय, बैजू शर्मा, प्रधानाध्यापिका सरस्वती सिंह, रामबांध आदर्श विद्यालय (ब्वायज) के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह, आरके झा, एसएन ठाकुर, यूएस झा, अयूब खान, रोशन अली, मुन्ना दूबे, मनोज वर्मा, विजय कुमार सिंह, ब्रजनंदन मिश्र, रामाशीष भट्टाचार्य, दीपक कुशवाहा, पूनम प्रसाद, मौसमी दास, अर्पणा वर्मा, सारिका झा, मीरा कुमारी, जसंविंदर सिंह आदि मौजूद थे.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा स्तर बेहतर कर रही है. विभिन्न स्कूलों को आर्थिक मदद मिल रही है. आसनसोल में कई प्राइमरी, जूनियर हाइ व हाइ स्कूलों को प्रोन्नत किया गया है. लड़कियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं चव रही हैं. कन्याश्री योजना का लाभ हजारों छात्राओं को मिल रहा.
आसनसोल में यूनिवर्सिटी बनी हैं.प्रधानाध्यापिका श्रीमती सिंह व प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने कहा कि सर्व शिक्षा मिशन से 30 लाख रुपये सात क्लासरूम व प्रधानाध्यापिका कक्ष के लिए मिले हैं. छह माह में इनका निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.