27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की के मोबाइल से मिला सुराग

सुजापुर दुष्कर्म कांड का आरोपी गिरफ्तार मालदा : कालियाचक के सुजापुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने आतिकुर मोमिन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. मृत किशोरी के मोबाइल के कॉल लिस्ट के आधार पर ही कालियाचक थाना पुलिस कल रात को सुजापुर ग्राम पंचायत के योगीमोड़ इलाका स्थित […]

सुजापुर दुष्कर्म कांड का आरोपी गिरफ्तार

मालदा : कालियाचक के सुजापुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने आतिकुर मोमिन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया.

मृत किशोरी के मोबाइल के कॉल लिस्ट के आधार पर ही कालियाचक थाना पुलिस कल रात को सुजापुर ग्राम पंचायत के योगीमोड़ इलाका स्थित आतिकुर के घर से उसे गिरफ्तार किया.

आज अपराधी को सीजीएम अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. विगत चार जनवरी की सुबह सुजापुर के चामारपाड़ा इलाके में एक खेत से 20 वर्षीय एक किशोरी का अर्धनग्‍न शव पुलिस ने बरामद किया था. किशोरी कालियाचक थाना के सुजापुर ग्राम पंचायत के बारखरपुर गांव की रहनेवाली थी.

घटनास्थल से पुलिस ने एक कंडोम व दो कांच का गिलास बरामद किया था. शव से थोड़ी दूर पर एक जोड़ी जूती भी बरामद किया गया था. पुलिस को शक हो गया था कि अपराधियों ने शराब पीकर लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की.

लड़की का चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया था. ताकि कोई शव की शिनाख्त न कर पाये. लड़की के पिता रब्बानी शेख ने पुलिस को कहा कि शुक्रवार रात से उनकी बेटी लापता थी. शनिवार सुबह उसका शव खेत से बरामद किया गया. बेटी की शिनाख्त के बाद ही कालियाचक थाना में शिकायत दर्ज की गयी.

रब्बानी शेख का कहना है उनकी बेटी को जबरन उठा ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. जांच में उतरकर पुलिस ने लड़की के मोबाइल का कॉल लिस्ट की छानबीन कर देखा कि घटना के दिन लड़की ने आतिकुल मोमिन के साथ कई बार बातचीत की थी. इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इधर अपराधी ने स्वीकार कर लिया कि उसने किशोरी को उस रात घर से बुलाकर बाहर ले गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें