24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस व बिजली कनेक्शन

सिलीगुड़ी. पैसा फेंक तमाशा देख. यह कहावत सिलीगुड़ी में जमीनी हकीकत बन चुकी है. बिना शर्तें पूरी किये ट्रेड लाइसेंस बनवाना हो या बिजली कनेक्शन लेना हो या फिर बहुमंजिला इमारत खड़ी करने के लिए प्लान पास कराना हो, यहां कुछ भी मुश्किल नहीं है. बस आप सरकारी अफसरों की जेब गरम कर सकें. तीन […]

सिलीगुड़ी. पैसा फेंक तमाशा देख. यह कहावत सिलीगुड़ी में जमीनी हकीकत बन चुकी है. बिना शर्तें पूरी किये ट्रेड लाइसेंस बनवाना हो या बिजली कनेक्शन लेना हो या फिर बहुमंजिला इमारत खड़ी करने के लिए प्लान पास कराना हो, यहां कुछ भी मुश्किल नहीं है. बस आप सरकारी अफसरों की जेब गरम कर सकें. तीन दिन पहले सोमवार तड़के सेवक रोड में पायल सिनेमा हॉल के नजदीक ताराचंद बिल्डिंग के सामने नाले पर बनीं अवैध दुकानों में आग लग गयी थी. तब इन दुकानों के ट्रेड लाइसेंस व इलेक्ट्रिक मीटर को लेकर विवाद उठा था. इस तरह का गैरकानूनी शहर के बीचोबीच भी चल रहा है.

विधान रोड, सेवक रोड, हिलकार्ट रोड के फुटपाथों के कई दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस व इलेक्ट्रिक मीटर मिला हुआ है. स्थानीय हाशमी चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से सटे विधान रोड के फुटपाथ पर बंगाल नर्सरी नामक एक अवैध दुकान में इलेक्ट्रिक मीटर एवं सिलीगुड़ी नगर निगम से मिला ट्रेड लाइसेंस झूलता देख लोगों ने मीडिया को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने दुकानदार को फूल-पौधों के साथ-साथ लस्सी बिक्री करते भी देखा. फुटपाथ दुकानदार ने अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकान में इलेक्ट्रीक मीटर लगा रखा है और वह मिक्सर मशीन से लस्सी बनाकर धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है. उसने नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस भी निकलवा रखा है.

इस बाबत दुकानदार मोहम्मद अहमद का कहना है कि इसके लिए उसने संबंधित विभागों के पास आवेदन किया था और आवश्यक दस्तावेज भी जमा किया था. कुछ दिनों बाद ही बिजली विभाग ने उनकी दुकान में इलेक्ट्रिक मीटर लगा दिया और ट्रेड लाइसेंस भी मिल गया. अवैध तरीक से ट्रेड लाइसेंस मुहैया किये जाने को लेकर निगम में इस विभाग के मेयर परिषद सदस्य कमल अग्रवाल का कहना है कि इस तरह का अवैध काम पिछले तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड के समय में हुआ है.

इसके लिए निगम ने कई कड़े फैसले लेने पर विचार किया है. अवैध ट्रेड लाइसेंस को लेकर जांच-पड़ताल की जायेगी और ऐसे अवैध दुकानदारों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक मीटर लगाये जाने को लेकर बिजली विभाग के सिलीगुड़ी जोन के अधिकारी मीडिया के सामने अपना मुंह नहीं खोल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें