सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस ने 31 दिसंबर की देर शाम भवेश मोड़ से गिरफ्तार केएलओ उग्रवादी दीपक राय की पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने केएलओ उग्रवादी को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. केएलओ उग्रवादी आमबाड़ी पुलिस आउट पोस्ट इलाके के मांताबाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने केएलओ उग्रवादी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था. पुलिस को खबर थी कि केएलओ उग्रवादी किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की साजिश रच रहा था.
गिरफ्तार केएलओ को जलपाइगुड़ी बम कांड से भी जोड़ कर देखा जा रहा हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी सबरी राज कुमार ने कहा कि उग्रवादी को रिमांड पर पूछताछ करने के बाद बहुत से सुराग हाथ लगे है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.