Advertisement
जिनसे होगा अमन को खतरा, वे होंगे जेल में
जलपाईगुड़ी. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन दागियों को जेल के अंदर डालने की तैयारी कर रहा है. हत्या, डकैती एवं अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े विभिन्न अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बाहर निकाली जा रही है. इसके अलावा 10 दागियों को विशेष तौर पर चिह्नित करके उनकी हिस्ट्रीशीट नये सिरे से […]
जलपाईगुड़ी. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन दागियों को जेल के अंदर डालने की तैयारी कर रहा है. हत्या, डकैती एवं अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े विभिन्न अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बाहर निकाली जा रही है. इसके अलावा 10 दागियों को विशेष तौर पर चिह्नित करके उनकी हिस्ट्रीशीट नये सिरे से तैयार की गयी है.
17 अप्रैल को होने वाले मतदान को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह चौकस है. जिस दिन चुनाव की घोषणा हुई है, उसी दिन से जिले की पुलिस लगभग हर रोज 30 से 40 लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार कर रही है. जिन लोगों को चुनाव तक रोज थाने आकर हाजिरी देनी है, उनकी भी सूची तैयार की गई है. सूत्रों ने बताया कि विचाराधीन व्यक्तियों को भी हाजिरी देने आने के लिए कहा जा रहा है.
जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों जलपाईगुड़ी जिले में 27 गैर-कानूनी हथियार बरामद किये गये हैं. इस सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जलपाईगुड़ी की जिला चुनाव अधिकारी पृथा सरकार ने बताया कि बीते दो महीनों में जलपाईगुड़ी जिले में दो लाख 32 हजार 327 लीटर शराब जब्त और नष्ट की गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 हथियारों के साथ 100 ग्राम गन पाउडर भी बरामद हुआ है. इसके अलावा 60 लाख रुपये का लाल चंदन भी जब्त किया गया है. लाल चंदन की तस्करी में लगे दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है.
पृथा सरकार ने बताया कि जिले में मतदान कराने के लिए अभी तक गाड़ियों को लिया जा रहा है. प्रशासन अब तक 1298 गाड़ियों को ले चुका है. इसमें 492 बसें हैं और 424 छोटी गाड़ियां हैं. जलपाईगुड़ी जिले में जिला पुलिस ने अब तक लगभग एक हजार लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि धारा 107 के तहत जिसके विरूद्ध कार्रवाई की जाती है, उसे मुचलका भर तक देना होता है कि उसके इलाके में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. जिला पुलिस अधीक्षक आकाश माघारिया ने बताया है कि जिले के दागी आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रतिदिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement