सिलीगुड़ी: देश की अग्रणी पेंटस निर्माता कंपनी शालीमार पेंटस लिमिटेड ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल में अपने विस्तार की योजनाओं की घोषणा की. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कंपनी के सीईओ व प्रबंध निदेशक समीर नागपाल ने कहा कि सिलीगुड़ी में कंपनी क्षेत्रीय वितरण केंद्र की स्थापना करेगी. कंपनी का लक्ष्य इस क्षेत्र में नंबर वन बनना है.
उन्होंने कहा कि यह नया केंद्र केवल उत्तर बंगाल ही नहीं, बल्कि सिक्किम, असम व पूवरेत्तर के राज्यों को भी अपनी सेवा प्रदान करेगा. सिक्किम में नया डिपो खोल कर पूर्वी क्षेत्र में अपने वितरण को और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल शालीमार पेंटस के लिए एक अहम बाजार रहा है. यहां कंपनी की मजबूत उपस्थिति भी है.
उन्होंने कहा कि यहां नंबर वन बनने के लिए ही कंपनी इस क्षेत्र में और अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में नया केंद्र के खुलने से उपभोक्ता सेवा तो बेहतर होगा ही, साथ ही डीलर नेटवर्क बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.