जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष चंदन भौमिक ने पूर्व नगरपालिका मामलों के मंत्री अशोक भट्टाचार्य पर मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी है.
पूर्व मंत्री ने उन पर एसजेडीए के काम में अपने परिवार के एक ठेकेदार संस्था को काम दिलाने का आरोप लगाया था. श्री भौमिक ने कहा कि उनका यह आरोप पूरी तरह से गलत है. उन्हें इसके लिए क्षमा मांगनी होगी. लिखित रूप से उन्हें भेजे गये नोटिस का जवाब देना होगा.
उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो 15 दिन के भीतर पूर्व मंत्री के खिलाफ ढ़ाई करोड़ रुपये के मानहानि का मामला करेंगे. इसी महीने सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने चंदन भौमिक पर आरोप लगाया था. उन्होंने साफ किया कि भौमिक एंड कंपनी ने उनके रहते कोई काम नहीं किया है. यह कंपनी चंदन भौमिक के बड़े भाई की है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री क्षमा मांगें या मानहानि मामले के लिए तैयार रहें.