21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कब्जा हटाने की मांग पर जमीन मालिक की हत्या

मालदा:अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने गये जमीन मालिक की बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पत्नी और उनके दो बेटों की भी धारदार हथियार से हत्या की कोशिश की गयी. सोमवार रात को 11 बजे यह घटना मानिकचक थाने की नूरपुर ग्राम पंचायत के बंगालटोला गांव में घटी. घायल मां […]

मालदा:अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने गये जमीन मालिक की बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पत्नी और उनके दो बेटों की भी धारदार हथियार से हत्या की कोशिश की गयी. सोमवार रात को 11 बजे यह घटना मानिकचक थाने की नूरपुर ग्राम पंचायत के बंगालटोला गांव में घटी. घायल मां और दोनों बेटों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस घटना में घायल एक पड़ोसी अर्जुन कर्मकार और उसके दलबल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम सुशील कर्मकार (50) है. घायलों में उनकी पत्नी मनो कर्मकार (42) और उनके दो बेटे साधन कर्मकार (19) व अमित कर्मकार (16) शामिल हैं. सोमवार की रात को जमीन पर कब्जे को लेकर को गांव में एक सालिशी सभा बुलायी गयी थी. इसमें जमीन के वास्तविक मालिक सुशील कर्मकार और आरोपी अर्जुन कर्मकार मौजूद थे. सालिशी सभा में दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका. इसके बाद सुशील और उसका परिवार घर लौट रहा था. आरोप है कि उसी समय आरोपी अर्जुन कर्मकार और उसके बेटे बिशप कर्मकार ने दल बल के साथ उनके ऊपर हमला कर दिया. घर के सामने ही धारदार हथियारों और लाठियों से हमला कर सुशील कर्मकार की हत्या कर दी गयी. सुशील को बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी और बेटे भी हमलावरों के हाथों जख्मी हो गये. तभी स्थानीय लोग वहां पहुंचे और हमलावर भाग निकले.
मंगलवार को मालदा मेडिकल कॉलेज में मृतक की पत्नी मनो कर्मकार ने बताया कि उनके पति के नाम 31 शतक जमीन थी. इस पर उनके पड़ोसी अर्जुन कर्मकार और उसके परिवार ने काफी दिनों से कब्जा कर रखा है. हमने उनसे यह जमीन छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन वह लोग हमारी कोई बात नहीं सुनते. इसे लेकर हमने पंचायत और प्रशासन के पास भी फरियाद की. सोमवार रात को इस विवाद के समाधान के लिए गांव के लोगों ने एक सालिशी सभा बुलायी थी. इससे नाराज होकर आरोपियों ने हमारे ऊपर हमला किया. उन्होंने खुलेआम मेरे पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पति को बचाने की कोशिश में मैं और मेरे बेटे घायल हो गये.
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि मृतक के परिवार ने मानिकचक थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से अभियुक्त फरार हैं जिनकी खोज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें