इसी वजह से माकपा व तृणमूल को जवाब देना होगा कि इतनी सारी मौतों की जिम्मेदारी किसकी है. इसके दोषी किसी भी रूप में बचना नहीं चाहिए़ अविलंब जांच कर कड़ी कार्यवायी होनी चाहिये. माकपा व तृणमूल सरकार पर तोप के गोले दागते हुए उन्होंने कहा कि माकपा के शासनकाल में राज्य के नागरिक अत्याचार के शिकार हुये थे और कांग्रेस घोटाले में लिप्त निकली. इसी वजह से जनता ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया लेकिन पांच वर्षों में ही तृणमूल ने जनता धोखा दे दिया. राज्य में सारदा से लेकर नारदा कांड तक तृणमूल के नेता मंत्री शामिल हैं. इस बार के चुनाव में इस चोर सरकार को लोग उखाड़ फेंकना चाहते हैं. उमा भारती का कहना है कि राज्य की जनता ने माकपा, कांग्रेस, और तृणमूल की सरकार को देखा है, इसलिए इस बार जनता भाजपा को समर्थन देगी.
Advertisement
चुनावी दावंपेंच: पुल गिरने पर ममता पर बरसीं उमा, सरकार को कठघरे में किया खड़ा, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
मालदा: कोलकाता के पोस्ता बाजार में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के गिरने को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तृणमूल सरकार को ही दोषी ठहराया है. मालदा से होकर झारखंड जाते समय उन्होने इसको लेकर तृणमूल सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने साफ कहा कि पुल गिरने के मामले में दोषियों को क्षमा नहीं मिलनी चाहिए़. […]
मालदा: कोलकाता के पोस्ता बाजार में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के गिरने को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तृणमूल सरकार को ही दोषी ठहराया है. मालदा से होकर झारखंड जाते समय उन्होने इसको लेकर तृणमूल सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने साफ कहा कि पुल गिरने के मामले में दोषियों को क्षमा नहीं मिलनी चाहिए़.
घटना की पूरी सच्चाई तृणमूल सरकार को सामने लानी होगी. इसके साथ ही उमा भारती ने नारदा कांड को लेकर भी तृणमूल सरकार पर गोले बरसाये. गुरूवार की रात आसनसोल से उमा भारती रेल मार्ग से मालदा पहुंची और सड़क मार्ग से झारखंड के लिये रवाना हो गयीं. केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिये मालदा जिले विभिन्न विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे कइ भाजपा उम्मीदवार सुमन बनर्जी, गोपाल साहा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुब्रत कुंडु, मानवेंद्र चक्रवर्ती, अजय गांगुली आदि मालदा स्टेशन पर उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि पुल गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी है और कइ घायल है. हमलोग मौत को लेकर राजनीति नहीं करते हैं. इस घटना में जितने भी लोग मरे हैं,उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक वाम मोरचा सरकार ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दी थी़ राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल सरकार ने अपने लोगों के हाथों में निर्माण कार्य सौंपा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement