सिलीगुड़ी. होली में अब चंद दिन ही बचे हैं. हाट-बाजार रंग, गुलाल व तरह-तरह की आकर्षक पिचकारियों व मुखौटो से सज चुके हैं. इस बार जहां रंग-गुलाल वाली आतिशबाजी से बाजार पटा हुआ है. हर्बल गुलाल भरे आवाज वाले पटाखे भी उपलब्ध हैं जो ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं.
रंग खेलने के शौकीनों के बीच हर्बल रंग-गुलाल की मांग प्रत्येक वर्ष बढ़ती जा रही है. सिलीगुड़ी थाने के सामने केला हट्टी बाजार में स्थित एक दशकर्म भंडार के मालिक गोपाल गुप्ता ने बताया कि इस बार आतिशबाजी और आवाज वाले पटाखों के रूप में हर्बल रंग-गुलाल की बिक्री काफी हो रही है. इनमें पार्टी पूपर बम, लाल मिरची बम, रंबो बम व अन्य विभिन्न तरह के बम चंदन, गुलाब, चमेली, मोगरा व अन्य फूलों के सुगंध में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इन बमों के पलीता में आग लगाते ही जोरदार आवाज के साथ रंग-गुलाल हवा में फैलता है.
श्री गुप्ता ने इन हर्बल रंग-गुलालों को चमड़ी के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित बताया. उन्होंने बताया कि ये हर्बल रंग-गुलाल किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते. साथ ही ये चार घंटों तक माहौल को सुगंधित और रंगीन बनाये रखते हैं. दूसरी ओर, विभिन्न न्यूज चैनलों के लोगो वाले बूम और छोटा भीम, मोटू-पतलू व अन्य कार्टूनों से बनी पिचकारियां एवं मुखौटे बच्चों को काफी लुभा रहे हैं.