30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम विकास बोर्ड गठन करने की मांग

सिलीगुड़ी. मुसलिमों के संगठन, भारत मिल्लत-ए-इस्लामिया सोसायटी की उत्तर बंगाल इकाई ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ऑल बंगाल मुसलिम विकास बोर्ड गठन करने की आवाज उठायी है. राज्य सरकार और राजनैतिक दलों को बोर्ड गठन के अलावा और भी कई प्रस्ताव दिये गये हैं. संगठन के केंद्रीय कमेटी […]

सिलीगुड़ी. मुसलिमों के संगठन, भारत मिल्लत-ए-इस्लामिया सोसायटी की उत्तर बंगाल इकाई ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ऑल बंगाल मुसलिम विकास बोर्ड गठन करने की आवाज उठायी है. राज्य सरकार और राजनैतिक दलों को बोर्ड गठन के अलावा और भी कई प्रस्ताव दिये गये हैं. संगठन के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार खान ने रविवार को एक प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विभिन्न योजनाओं और प्लान को लेकर 15-सूत्री मांगों का प्रस्ताव सभी की सहमति से पास हुआ है.

इन प्रस्तावों पर जल्द ही आयोजित होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्तृत चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तर बंगाल के अल्पसंख्यकों के लिए हज कैंप सिलीगुड़ी में हो, शहरों और सभी प्रखंडों में मुसलिम कम्युनिटी हॉल बनाये जायें. साथ ही मुसलमानों को अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत सरकारी नौकरियों में 20 फीसदी आरक्षण दिया जाये. सिलीगुड़ी में आलिया विश्वविद्यालय एवं उत्तर बंगाल के मुसलिम बहुल इलाकों में गर्ल्स उर्दू मीडियम स्कूल खुलें. सरकारी स्कूलों में मुसलिम छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रथम या द्वितीय भाषा के तौर पर उर्दू को प्राथमिकता दी जाये. सरकार मदरसों को अपने मातहत संचालित करे. मदरसा, मसजिदों में प्रकाश सज्जा की जाये एवं मुसलिम बहुल मुहल्लों में स्ट्रीट लाइट बढ़ायी जाये.

चाय बागानों के मुसलिम परिवारों को जमीन का पट्टा दिया जाये. मुख्तार खान ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर रविवार को सिलीगुड़ी के गांधीनगर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन होनेवाला था, लेकिन किसी कारणवश यह सम्मेलन हफ्ते भर के लिए टाल दिया गया.
नगर पालिका कमेटी और गांधीनगर कमेटी गठित
मुख्तार खान की अध्यक्षता में गांधीनगर स्थित एक मदरसा में आयोजित बैठक के दौरान भारत मिल्लत-ए-इस्लामिया सोसायटी की सिलीगुड़ी नगरपालिका कमेटी और गांधीनगर कमेटी (यूनिट) की नयी कार्यकारिणी गठित की गयी. सर्वसम्मति से नगरपालिका कमेटी के अध्यक्ष जुनैद अख्तर उर्फ जावेद व महासचिव नसिम अख्तर चुने गये. इस कमेटी के नयी कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों का एलान जल्द किया जायेगा. वहीं, गांधीनगर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद बाबू, महासचिव मोहम्मद कलिम एवं 11 सदस्यों की कार्यकारिणी में मोहम्मद जावेद, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद अख्तर, नसिम अख्तर, मोहम्मद कलाम एवं मोहम्मद मौइज को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें