मेयर ने किया चैंपियनशिप का उद्घाटन
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को रामकृष्ण मैदान आश्रम पाड़ा में 37वां जुनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशीप 2013 का शुभारंभ हुआ.
चैंपियनशीप का उद्घाटन सिलीगुड़ी की मेयर गंगोत्री दत्त ने गुबारा उड़ा कर किया. इस चैंपियनशीप में राज्य के अलग-अलग जगहों से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लिये हैं. चैंपियनशीप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष भास्कर मजूमदार ने बताया कि सिलीगुड़ी के लड़कों व लड़कियों दोनों की टीमें बहुत ही तैयारी के साथ उतरी हैं.
चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा करने का पूरा प्रयास रहेगा. इस अवसर पर 11 नंबर वार्ड के पार्षद नांटू पाल, पार्षद कमल अग्रवाल, टेटे खिलाड़ी अंकिता घोष के अलावा और भी कई लोग उपस्थित थे.