Advertisement
जॉन के भाई को मिला अध्यक्ष का पद
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने चुनाव से ठीक पहले जॉन नंदी के उत्तराधिकारी की घोषणा कर पार्टी में जारी सिर फुटौव्वल को फिलहाल टाल दिया है़ स्व़ जॉन नंदी के छोटे भाई जयदीप नंदी को डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष बनाया गया है़ तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के डाबग्राम-फूलबाड़ी के अध्यक्ष […]
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने चुनाव से ठीक पहले जॉन नंदी के उत्तराधिकारी की घोषणा कर पार्टी में जारी सिर फुटौव्वल को फिलहाल टाल दिया है़ स्व़ जॉन नंदी के छोटे भाई जयदीप नंदी को डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष बनाया गया है़ तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के डाबग्राम-फूलबाड़ी के अध्यक्ष रहे विजन नंदी उर्फ जॉन की पिछले दिनों मौत हो गयी है़
उनकी मौत के बाद उनके राजनीतिक पद पर दावेदारी को लेकर तृणमूल के लोग दो गुटों में बंट चुके थे़ आखिरकार शनिवार को इस समस्या का अंत मंत्री गौतम देव ने कर दिया. उल्लेखनीय है कि जॉन के निधन के बाद उनके सबसे करीबी प्रसेनजीत राय ने अध्यत्क्ष पद पर दावा ठोक दिया था़ दूसरी तरफ उनके भाइ जयदीप नंदी भी ताल ठोक रहे थे. इसी मुद्दे को लेकर डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके का माहौज काफी खराब हो गया था़ इसी का सामाधान करने में मंत्री आज जुटे हुए थे़ जयदीप नंदी अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुये उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय पहुंचे.
मंत्री के साथ करीब आधे घंटे की बैठक के बाद मंत्री ने उनको अध्यक्ष पद का भार सौंप दिया.बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह कोइ शक्ति प्रदर्शन नहीं था़ पद मिलने को लेकर कभी कोई संशय ही नहीं था. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मंत्री गौतम देव पिछले चुनाव की अपेक्षा तीन गुणा अधिक मतों से विजयी होंगे. उन्हें जीत दिलाने में डाबग्राम फूलबाड़ी के सभी तृणमूल कर्मी जी-जान लगा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement