पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारह माइल गांव के रहने वाले किसान निताई मंडल की बेटी लिपिका की शादी 24 परगना के रहने वाले तपन विश्वास के साथ हुई थी. शादी के दो साल बाद ही तपन विश्वास घरदामाद बनकर अपने सास-ससुर के यहां पत्नी को लेकर रहने लगा. इस दौरान वह आपराधिक कार्य-कलापों के साथ जुड़ गया. सास-ससुर ने इसका विरोध किया. आरोप है कि दामाद गाय की तस्करी में लगा हुआ था. सास काफी दिनों से इसका विरोध कर रही थी. बृहस्पतिवार की रात नौ बजे के आसपास सास को अकेले पाकर हंसुआ से दाहिना कान काट लिया.
लहूलुहान होकर महिला जमीन पर गिर गई और चिखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. इन्हीं लोगों ने घायल महिला को बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती करा दिया. घायल महिला के पति निताई मंडल ने मेडिकल कॉलेज में बताया कि उनका दामाद नशेड़ी एवं जुआरी है. इसके साथ ही वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी का काम भी करने लगा था. इसको लेकर उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने दामाद को मना किया था. दामाद को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी दी थी. उसके बाद से ही दामाद गुस्से में था. उसे अपराध नहीं छोड़ने पर घर से बाहर करने की चेतावनी भी दी गई.
उन्होंने अपनी बेटी लिपिका पर भी इस हमले में मिलीभगत का आरोप लगाया. इस बीच, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के शरीर पर और कई जगह वार किये गये हैं. कान पूरी तरह से कट कर शरीर से अलग हो गया है. अत्यधिक खून निकल जाने की वजह से महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उसे दो यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया है. अभी किसी प्रकार की सर्जरी नहीं की गई है. 72 घंटा काफी महत्वपूर्ण है. दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि एक महिला की धारदार हथियार से हत्या की कोशिश का आरोप उसी के दामाद पर लगा है. घटना के बाद से ही आरोपी दामाद तथा उसकी पत्नी लिपिका फरार है. पुलिस दोनों को तलाश रही है.