गौरतलब है कि शुक्रवार को वीरभूम जिले के लाभपुर के विधायक मनिरुल इसलाम ने न्यायाधीशों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि यहां के जज एक-एक रुपये में 15 करोड़, 10 करोड़ व पांच करोड़ की संपत्ति का आनंद उठा रहे हैं, तो वे लोग वाम मोरचा का ही गुणगान करेंगे, क्योंकि वाम मोरचा ने इन लोगों को एक-एक रुपये में जमीन दी थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी स्पष्ट कर दिया कि इस प्रकार के बयान काे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने मनिरुल इसलाम को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है.
Advertisement
अपने विधायक से तृणमूल कांग्रेस नाराज, मनिरुल को माफी मांगने का निर्देश
कोलकाता: न्यायाधीशों को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक मनिरुल इसलाम द्वारा दिये गये भाषण पर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अपने बयान के लिए पार्टी ने मनिरुल इसलाम को माफी मांगने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए शनिवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि इस प्रकार के बयान […]
कोलकाता: न्यायाधीशों को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक मनिरुल इसलाम द्वारा दिये गये भाषण पर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अपने बयान के लिए पार्टी ने मनिरुल इसलाम को माफी मांगने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए शनिवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि इस प्रकार के बयान को पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. पार्टी इस प्रकार के गैर-जिम्मेदराना बयान का कभी भी समर्थन नहीं करेगी.
इस संबंध में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिले के पर्यवेक्षक फिरहाद हकीम को भी सतर्क किया है, वह जिले के नेताओं से बात करें और इस प्रकार की बयानबाजी नहीं होने दें. भविष्य में वह इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करें, इस पर भी सतर्क करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement