सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर मुख्यालय कदमतल्ला के सभागार में मंगलवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 30वी छ:माही बैठक आयोजीत की गयी.
इस में सिलीगुड़ी स्थित केन्द्र सरकार के सभी कार्यालयों, सरकारी उपक्रम के लगभग 55 कार्यालय अध्यक्ष व अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसएफ के डीआइजी विरेन्द्र कुमार ने कहा कि राजभाषा के बारे में जानकारी दी. और कहा कि हमारे देश की बनावट ‘अनेकता में एकता’ की तरह ही सीमा सुरक्षा बल की भी बनावट हैं.
वह अलग-अलग राज्यों से आये विभिन्न भाषा -भाषियों के लोगों का एक समूह है जो अपनी क्षेत्रीय भाषाओं को छोड़कर इस बल में सरकारी कामकाज के अलावा व्यावहारिक तौर पर केवल हिन्दी भाषा का ही प्रयोग करते हैं. बैठक की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय सिलीगुड़ी के प्रभारी उप महाप्रबंधक सुबीर कुमार मुखर्जी ने की. इस दौरान नाराकास की पत्रिका हिमकंचन का विमोचन किया गया. साथ विभिन्न कार्यालय को पुरस्कृत भी किया गया.