Advertisement
कंकाल बरामद होने से सनसनी
फोरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना अंतर्गत थामबुआ गांव में जमीन के नीचे से कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. इटाहार थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर एक खेत से कंकाल को बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने जमीन के बाहर कुछ कंकाल को […]
फोरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना अंतर्गत थामबुआ गांव में जमीन के नीचे से कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. इटाहार थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर एक खेत से कंकाल को बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने जमीन के बाहर कुछ कंकाल को देखा.
उत्सुकतावश वहां से मिट्टी निकाली गई तो जमीन के नीचे और भी कंकाल पड़ा हुआ था. तत्काल ही इस बात की सूचना इटाहार थाना को दी गई. इटाहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद किया. पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेज दिया है. इस बीच, बरामद कंकाल के फोरेंसिक जांच का भी निर्णय लिया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंकाल की फोरेंसिक जांच के लिए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में डीएसपी मिथुन दे ने बताया है कि फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कंकाल के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इसी वजह से कंकाल के फोरेंसिक जांच का निर्णय लिया गया है. पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement